नोरा फतेही के हॉट साड़ी लुक्स, अदाओं पर दे बैठेंगे दिल
बॉलीवुड की फेमस डांसर नोरा फतेही अपने डांस के कारण काफी फेमस हैं.
नोरा फतेही को उनके ग्लैमर के लिए भी जाना जाता है.
नोरा फतेही सोशल मीडिया पर अपने फोटो-वीडियो से लाइमलाइट बटोर लेती हैं.
नोरा फतेही के स्टाइलिंग सेंस और फिट बॉडी के कारण वह साड़ी में काफी खूबसूरत लगती हैं.
जैसे इस फोटो में नोरा ने बिना स्लीव ब्लाउज के साथ नेबी ब्लू कलर की डिजाइन साड़ी पहनी है. उनके लंबे नेकलेस और बेल्ट ने लुक और बढ़ा दिया है.
(Image credit: Instagram/nora fatehi)गुलाबी शेड की एंब्रॉइडरी साड़ी में नोहा बेहद ही गॉर्जियस लग रही हैं. उनके सिंपल लुक और नोज रिंग ने उनके लुक को पूरा किया है.
गुलाबी रंग की इस शाइनिंग साड़ी में नोरा बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. इसके साथ उन्होंने कोई एसेसरीज नहीं पहनी है.
इस फोटो में नोरा का बंगाली लुक देखने मिला है. चौड़ी लेस और जरी वाली इस साड़ी के साथ उन्होंने हैवी नेकलेस और ईयरिंग कैरी किए हैं.
पिस्ता रंग की इस रेशमी साड़ी और हैवी नेकलेस से नोरा फतेही को रॉयल लुक मिला है.
(Image credit: Instagram/nora fatehi)लेस वाली मल्टीकलर की इस साड़ी में नोरा काफी प्यारी लग रही हैं. मोतियों वाले नेकलेस और खुले बालों ने उनके लुक को और बढ़ा दिया है.
स्टोन वाले हैवी हार, खुले बाल और हरे रंग की साड़ी से नोरा का लुक देखने लायक है.
गुलाबी शेड की इस साड़ी में नोरा काफी प्यारी लग रही हैं. उन्होंने डिजाइनर ब्लाउज पहना है और पल्लू को कमर में बांधा हुआ है.