22 November 2022
(Credit:Instagram/GiorgiaAndriani)

इतनी छोटी ड्रेस पहनकर निकली एक्ट्रेस, ग्लैमरस लगीं तो भी मचा हंगामा

(Credit:Instagram/GiorgiaAndriani)

बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो किसी ना किसी कारण से चर्चा में बनी रहती हैं.

(Credit:Instagram/GiorgiaAndriani)

ऐसी ही एक एक्ट्रेस का नाम है जॉर्जिया एंड्रियानी (Actress Giorgia Andriani).

(Credit:Instagram/GiorgiaAndriani)

जॉर्जिया एंड्रियानी के बारे में चर्चा है कि वह अरबाज खान को डेट कर रही हैं.

(Credit:Instagram/GiorgiaAndriani)

जॉर्जिया एंड्रियानी बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं.

(Credit:Instagram/GiorgiaAndriani)

सुर्खियों में बनी रहने वाली जॉर्जिया एंड्रियानी को हाल ही में उनकी ड्रेस के कारण ट्रोल किया गया.

(Credit:Instagram/GiorgiaAndriani)

जॉर्जिया एंड्रियानी मुंबई में एक ईवेंट में पहुंची. वहां उन्होंने ऐसी ड्रेस पहनी कि वह सही से चल भी नहीं पा रही थीं.

(Credit:Instagram/GiorgiaAndriani)

जार्जिया का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह बार-बार अपनी ड्रेस को नीचे खींच रही थीं.

(Credit:Instagram/GiorgiaAndriani)

जॉर्जिया ने एक मेटलिक ड्रेस पहनी थी जो काफी चमक रही थी.

(Credit:Instagram/GiorgiaAndriani)

ग्रीन, ब्लू और ब्लैक शैडो वाली यह ड्रेस थाई तक थी और वह फुल स्लीव्स थी. 

(Credit:Instagram/GiorgiaAndriani)

फुल नेक वाली मेटलिक ड्रेस की अपर स्लीव्स बैलून डिजाइन की थी.

(Credit:Instagram/GiorgiaAndriani)

जार्जिया ने इस ड्रेस के साथ ग्रीन रंग की हील्स पहनी हुई थीं जो ड्रेस के साथ मैच कर रही थीं.

(Credit:Instagram/GiorgiaAndriani)

जार्जियो को देखकर लग रहा था कि उन्होंने न्यूड मेकअप किया था. लिपिस्टिक भी बिल्कुल लाइट कलर की थी.

(Credit:Instagram/GiorgiaAndriani)

जार्जिया ने बालों को खुला करके आगे की ओर रखा हुआ था.

(Credit:Instagram/GiorgiaAndriani)