By: Pragya Kashyap

जब शादी के बाद सुहागन वाले लुक में दिखीं हीरोइनें, किसका लुक सबसे अच्छा

ऐक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंध चुके हैं.

PC:Instagram/social media
PC:Instagram/social media

शादी के बाद इन दोनों ने एक साथ पब्लिक अपीयरेंस दी जिसमें कियारा  सुहागिन के लुक में नजर आईं.

कियारा ने इस दौरान लाल रंग का सूट पहना हुआ था और मांग में सिंदूर लगाया था.

PC:Instagram/social media

वो कानों में ईयररिंग्स और गले में मंगलसूत्र पहने थीं.

PC:Instagram/social media

कटरीना कैफ भी शादी के बाद सुहागन के लुक में बहुत गार्जियस लग रही थीं.

PC:Instagram/social media

कटरीना ने इस दौरान पीच रंग का सलवार सूट पहना हुआ था. उनके हाथों में लाल चूढ़ा और मांग में सिंदूर था.

PC:Instagram/social media

शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा भी सुहागिन के लुक में बहुत सुंदर लग रही थीं. 

PC:Instagram/social media

उन्होंने इस दौरान हरे रंग की साड़ी पहनी थी और मांग में सिंदूर लगाया हुआ था.

PC:Instagram/social media

यामी गौतम की भी शादी के बाद जो तस्वीरें सामने आई थीं उनमें उनका सुहागिन वाला लुक कमाल का था. 

PC:Instagram/social media

यामी ने इस दौरान हरे और गोल्डन रंग की साड़ी, गले में मंगलसूत्र और हाथों में चूढ़ा पहना हुआ था.

PC:Instagram/social media

ऐक्ट्रेस मौनी रॉय भी शादी के बाद जब स्पॉट हुईं तो उन्हें सुहागिन के लुक में देख लोगों की उन पर से नजरें नहीं हट रही थीं.

PC:Instagram/social media