परिणीति, कियारा और आलिया...शादी के बाद सुहागन के लुक में दिखीं ये एक्ट्रेस, कौन लगा सबसे सुंदर
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और पॉलिटिशियन राघव चढ्ढा शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों ने कल उदयपुर के लीला पैलेस होटेल में सात फेरे लिए.
शादी के बाद उनकी जो तस्वीरें सामने आईं. उनमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं.
शादी के अलावा सबसे ज्यादा जिस तस्वीर ने लोगों का ध्यान खींचा है, वो है परिणीति के सुहागन के लुक की तस्वीर. इसमें परिणीति लाइट पिंक कलर की साड़ी पहनी हुए हैं और राघव ने ब्लैक सूट पहना है.
परिणीति ने इस नेट की साड़ी के साथ एक केप भी कैरी किया है. उन्होंने हाथों में मैचिंग गुलाबी चूड़ियां, गले में डायमंड सेट और माथे पर सिंदूर लगाया है. इस सुहागन के लुक में परिणीति बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
कुछ समय पहले कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. कियारा का शादी के बाद वाला लुक भी लोगों को खूब पसंद आया था. परिणीति की तरह वो भी इसमें सिंदूर में नजर आई थीं. उन्होंने हाथों में चूड़ा और गले में मंगलसूत्र पहना था.
आलिया का सुहागन लुक भी काफी पसंद किया गया था. उन्होंने लाल रंग का सूट, माथे पर सिंदूर और मांग टीका और छोटी सी बिंदी लगाई हुई थी. उनका यह लुक उनकी शादी की आफ्टर पार्टी से वायरल हुआ था.
कटरीना कैफ भी शादी के बाद जब मीडिया के सामने आईं तो वो भी काफी खूबसूरत दिखीं.
उन्होंने हाथों में चूड़ा, माथे पर सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहना हुआ था.
प्रियंका चोपड़ा भी शादी के बाद सुहागन के लुक में बेहद सुंदर नजर आईं. उन्होंने हरे रंग की साड़ी के साथ सिंदूर, चूड़ा पहना हुआ था जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही थीं.
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी शादी के बाद सुहागन के लुक में बहुत सुंदर लग रही थीं. उन्होंने हैंड मेड बेज चूड़ीदार-कुर्ता और रेड ब्रोकेड दुपट्टा पहना था. उन्होंने माथे पर सिंदूर और हाथों में चूड़ा पहना था.