26 November 2022

पीली साड़ी में कहर ढाती हैं ये बॉलीवुड हीरोइनें, फिदा हुए फैंस

(Credit: Instagram/Janhvi Kapoor)

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को कई मौकों पर साड़ी पहने हुए देखा जाता है.

(Credit: Instagram/Janhvi Kapoor)

पीली साड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस कमाल लगती हैं. अगर आप भी कुछ स्टाइलिश साड़ी डिजाइन देखना चाह रही हैं तो आगे की स्लाइड देखें...

(Credit: Instagram/kiara advani)

जान्हवी कपूर सीक्विन्ड बॉर्डर वाली साड़ी में वह काफी खूबसूरत लग रही हैं. अगर आप येलो साड़ी को किसी फंक्शन में पहनना चाहती हैं तो इनसे आइडिया ले सकते हैं.

(Credit: Instagram/Janhvi Kapoor)

सारा अली खान ने गहरे गुलाबी रंग के ब्लाउज के साथ पीले रंग की बंधनी साड़ी पहनी हुई है. उन्होंने पिंक पोटली बैग और पिंक फुटवियर भी कैरी किया हुआ है जिससे उनका लुक अच्छा लग रहा है. 

(Credit: Instagram/Sara Ali Khan)

कृति सेनन ने पीले रंग की साड़ी के साथ स्टेटमेंट ब्लाउज पहना हुआ है. बेल स्लीव्स के साथ उनका ब्लाउज ऑफ-शोल्डर है और उन्होंने अपने आउटफिट को और स्ट्रक्चर देने के लिए एक बेल्ट भी एड किया है.

(Credit: Instagram/Kriti Sanon)

दीपिका पादुकोण ने स्टेटमेंट ब्लाउज के साथ येलो रफल साड़ी पहनी हुई है. बालों में स्लीक बन बनाया हुआ है और ईयररिंग्स भी पहने हैं.

(Credit: Instagram/Deepika Padukone)

कंगना रनौत ने चमकीले पीले रंग की सिल्क की साड़ी पहनी है जिसे उन्होंने हरे रंग के ब्लाउज के साथ पेयर किया है. उन्होंने अपनी साड़ी के साथ हैवी ज्वेलरी पहनी है और बालों में स्लीक बन में बनाया है. 

(Credit: Instagram/Kangana Ranaut)

करीना कपूर खान ने अपनी इस निकशा साड़ी को चंदबाली झुमके और गजरा के साथ कैरी किया था. ब्रा स्टाइल डीप नेक ब्लाउज के साथ उसका लुक अच्छा रहता है.

(Credit: Instagram/Kareena Kapoor Khan)

दीया मिर्जा ने इस फोटो में अर्चना जाजू साड़ी पहनी है जो हाथ से बुनी हुई रेशम से बनी हुई है. ऑर्गेनिक कलर्स से बनी इस साड़ी को श्रीकलाहस्ती के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया था.

(Credit: Instagram/Dia Mirza)