By: Aajtak.in

बेहद ग्लैमरस है कियारा आडवाणी की बहन, हर ड्रेस में दिखती है बेहद खूबसूरत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की बहन बिल्कुल उनकी तरह ही लगती हैं.

कियारा की बहन का नाम इशिता आडवाणी है. उन्होंने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कर्मा विवान से शादी की है.

बताया जाता है कि इशिता आडवाणी पेशे से वकील हैं. 

इशिता असल लाइफ में बेहद खूबसूरत, स्टाइलिश और फैशनेबल हैं. 

इशिता ओकेजन के मुताबिक काफी अच्छी ड्रेसेज पहनती हैं और उनमें काफी खूबसूरत लगती हैं.

इशिता ने अपनी शादी में सब्यसाची लेबल रेड ब्राइडल लहंगा पहना था. उसके साथ में मैचिंग की स्टोन जूलरी और ब्राइडल मेकअप ने उन्हें परफेक्ट दुल्हन का लुक दिया था.

इशिता की यह फोटो उनके शादी फंक्शन की है. उन्होंने इस फोटो में ग्रीन कलर का डिजाइनर लहंगा-चोली पहना है और फूलों की जूलरी पहनी हुई है. लाइट मेकअप किया है और बालों को खुला छोड़ा हुआ है.

इशिता ने इस फोटो में वेस्टर्न ड्रेस पहनी है. सिल्वर शॉर्ट स्कर्ट के साथ मैचिंग का स्लीवलेस बिकिनी स्टाइल टॉप पहना है. साथ में पिंक स्टॉल भी कैरी किया है जो शोल्डर से होता हुआ पीछे तक गया है. 

इशिता आडवाणी ने इस फोटो में लेदर स्टाइल शाइनिंग रेड शेड वाला कैजुअल ब्लैजर और ट्राउजर कैरी किया है.

इशिता ने इस फोटो में ब्लैक स्लीवलेस टॉप के साथ ऑलिव ग्रीन नी लेंथ स्कर्ट कैरी किया है. कमर में डेनिम जैकेट बांधी हुई है और कंधे पर ब्लैक बैग कैरी किया है.

इशिता ने इस फोटो में गोल्डन प्रिंट वाला पिंक लहंगा-चोली पहना था. साथ में मैचिंग का दुपट्टा कैरी किया है और बालों को कर्ल करके खुला छोड़ा हुआ है.

इशिता ने पार्टी लुक के लिए स्लीवलेस व्हाइट टॉप और उसके साथ लाइट गोल्डन शॉर्ट्स कैरी किया है.