Credit: kritisanon instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं.
वह अक्सर सोशल मीडिया अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. फैंस भी उनके लुक्स की खूब तारीफ करते हैं.
लेटेस्ट फोटोशूट में कृति ब्लू डेनिम जीन्स और लेदर जैकेट में नजर आईं.
इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक हाई हील्स बूट्स पेयरअप किए हैं.
कृति ने अपने इस स्टाइलिश बॉसी लुक को सटल बेस, न्यूड ग्लॉसी लिप्स और स्मोकी आई मेकअप से कंप्लीट किया है.
खुले बाल कृति के लुक में और चार चांद लगा रहे हैं.साथ ही उन्होंने गले में नेकलेस पहन रखी है.
कृति ने भूरे रंग की जो जैकेट पहन रखी है, उसकी कीमत 2,40,200 रुपये की आंकी गई है. वहीं, जीन्स की कीमत तकरीबन 56,900 रुपये है
कृति की पहनी हुई ब्लू डेनिम जीन्स और लेदर जैकेट दोनों की कीमत जोड़ने पर इस तकरीबन 3 लाख रुपये होते हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में पहली बार शाहिद कपूर के साथ रोमांस करती हुई नजर आने वाली हैं.