अपने ग्लैमरस लुक के लिए फेमस मलाइका अरोड़ा ने एक बार फिर फैंस को अपने फैशन सेंस का दीवाना बनाया है.
मलाइका ने इंस्टा पर लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं.
मलाइका ने ग्रीन कलर के ब्लेजर के साथ मैचिंग ट्राउजर पहना है. ग्रीन चोकर और पोनीटेल किए मलाइका का लुक काफी रॉयल लग रहा है.
मलाइका की स्मोकी आईज और न्यूड शेड लिपस्टिक उनके लुक को पूरा कर रही है.
इससे पहले भी मलाइका कई फोटोज शेयर कर चुकी हैं, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस नजर आईं.
इस आउटफिट ने मलाइका के स्टाइल स्टेटमेंट में चार चांद लगा दिए.
अपने लुक को कंप्लीट करते हुए मलाइका ने गोल्ड स्टेटमेंट नेकपीस, वेवी हेयरडो, ब्लैक फर बैग कैरी किया.
मलाइका का ये अल्ट्रा ग्लैमरस अवतार उनके फैंस के बीच छाया हुआ है.
उनका एयरपोर्ट लुक, जिम लुक, ट्रैडिशनल हो, इंडो वेस्टर्न हो या साड़ी, गाउन, हर आउटफिट मलाइका पर फबता है.
मलाइका ने इस लुक को गोल्डन हील्स और बालों को बांधकर कम्प्लीट किया है.
इस आउटफिट की कीमत केवल 19,933 रुपये है. एक फैन ने लिखा, "आप बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं."
'सुपरमॉडल ऑफ द ईयर' के दूसरे सीजन को मलाइका अरोड़ा, मिलिंद सोमन और अनुषा दांडेकर जज कर रहे हैं.
मलाइका लुक को लेकर काफी एक्सपेरिमेंटल हैं. उनका बोल्ड अंदाज उन्हें फैशन आइकन की कैटिगरी में लाता है.
साड़ी हो, गाउन हो, एथनिक हो या वेस्टर्न लुक, मलाइका अरोड़ा हर आउटफिट में गॉर्जियस लगती हैं.
मलाइका जल्द ही पॉपुलर डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के दूसरे सीजन को जज करती नजर आने वाली हैं.
इससे पहले, लैक्मे फैशन वीक 2021 में मलाइका अरोड़ा ने रैंप पर पूरी तरह से अपना जलवा बिखेरा.
मलाइका डिजाइनर अन्नू के लिए शोस्टॉपर बनीं, जो अन्नू क्रिएशन ब्रांड नाम से जानी जाती हैं.
मलाइका ने भारी कढ़ाई वाला एक शानदार लाल और सुनहरे रंग का लहंगा पहना था.
लहंगे के स्कर्ट को मोतियों और सेक्विन से डिजाइन किया गया है और बॉर्डर पर बहुत ही भारी कलाकारी है.
लहंगे के साथ ही डीप नेक चोली पर भी काफी कलाकारी की गई है.
मलाइका ने अपने सिर पर दुपट्टा लिया है. उन्होंने गोल्ड ज्वैलरी चोकर, माथापट्टी और चूड़ियों के साथ इसे एक्सेसराइज किया है.
मेकअप में शिमरी गोल्ड आईशैडो, रेड लिपस्टिक और मस्कारा यूज किया गया है.
मलाइका ने इस ब्यूटीफुल लहंगे में एक वीडियो भी शेयर किया है.