पेरिस में इस शख्स के साथ दिखीं शाहरुख की बेटी, पहनी इतने लाख की ड्रेस

credit: suhanakhan2

शाहरुख की बेटी सुहाना बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं. साल 2023 में उनकी फिल्म दी आर्चीज रिलीज हुई थी.

इस फिल्म में सुहाना ने अपने एक्टिंग स्किल्स से खूब तारीफें बटोरी थी.

सुहाना अपने ग्लैमरस अंदाज के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं. इससे जुड़ी तस्वीरें वह इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.

अब सुहाना की कुछ तस्वीरें सात समंदर पार पेरिस फैशन वीक से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में वह डिजाइनर राहुल मिश्रा के साथ नजर आ रही हैं.

तस्वीरों में सुहाना ब्लैक रंग की ब्लू प्रिंटेड फ्लोरल मिडी ड्रेस पहनी दिख रही हैं.

सुहाना ने जो ड्रेस पहन रखी है उसे फेमस फैशन ब्रांड डोल्से और गब्बाना ने बनाई है.

 इसकी कीमत 2295 डॉलर है. भारतीय रुपये में ये ड्रेस 1,74,424 रुपये की है.

सुहाना ने ब्लैक रंग के पंप शूज भी पहन रखे हैं, जो उनके ड्रेस के साथ अच्छे से मैच हो रही है.

सुहाना ने खुद को ग्लैमरस दिखाने के लिए सिंपल मेकअप को ही तवज्जो दी है.साथ ही लिपिस्टिक शेड न्यूट्रल रखा हुआ है.

सुहाना ने  बालों को खुला रखा हुआ जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है. फैंस सुहाना के इस ग्लैमरस अंदाज की खूब तारीफ कर रहे हैं.