मुंबई में एक ईवेंट हुआ जिसमें बॉलीवुड के काफी सारे सेलेब्स पहुंचे.
इन हीरोइनों ने ईवेंट में ऐसी ड्रेसेस पहनी कि सबकी निगाहें उन पर ही टिक गईं.
तो आइए देखते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने कौन सी ड्रेस पहनीं.
आलिया भट्टे ने लुक को फॉर्मल लुक देने के लिए थ्री पीस सूट पहना था. ग्रे रंग के सूट के साथ पर्पल कलर की शर्ट और नेबी ब्लू कलर की टाई कैरी की थी. मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने बालों को खुला रखा था.
जाह्नवी कपूर इस ईवेंट में सबसे हटकर लग रही थीं क्योंकि उन्होंने ग्रीन कलर की कटआउट ड्रेस पहनी थी, फ्लोर लेंथ वाली इस बॉडीकॉन ड्रेस के साथ पन्ना की रिंग कैरी की थी और लाइट मेकअप के साथ बालों को खुला रखा था.
तमन्ना भाटिया ने ईवेंट के लिए स्लीवलेस प्लजिंग नेकलाइन वाली ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस चुनी थी. इस ड्रेस के साथ उन्होंने डायमंड के लंबे ईयररिंग्स पहने थे और बालों में बन बनाया था.
रकुल प्रीत सिंह पार्टी में सबसे बोल्ड लुक में पहुंचीं. उन्होंने ब्लैक गाउन पहना था जो वेस्ट हाई स्लिट था. गाउन को एक बटन के साथ जोड़ा गया था जिसने उन्हें डिफरेंट लुक दिया था.
हुमा कुरैशी ईवेंट में डल गोल्ड गाउन में नजर आईं. एक्ट्रेस का वॉश लुक सबको पसंद आया. गाउन के ऊपर फर वाला रफल्ड केप भी था. जिसने उन्हें स्टाइलिश बना दिया था. ड्यूई बेस मेकअप से उन्हें अच्छा लुक मिला था.
हंसिका मोटवानी ने इस ईवेंट में जालीदार व्हाइट क्रोशिए से बना पैंटसूट पहना था. बालों को पीछे की ओर बांधा हुआ था और न्यूड मेकअप किया था.