बॉलीवुड में कई एकट्रेसेज ने
मेटैलिक ड्रेस पहनी है जिसमें उनका एक नया और अलग लुक दिखा है.
जाह्नवी कपूर ने कॉपर
मेटैलिक ड्रेस कैरी किया है जिसमें वे काफी गॉर्जियस लग रही हैं.
मेटैलिक गाउन में मलाइका कमाल लग रही हैं . इसकी कीमत 1.70 लाख है.
गली बॉय के प्रमोशन के दौरान आलिया भट्ट ने भी अमी पटेल द्वारा डिजाइन ये
मेटैलिक आउटफिट कैरी किया था.
मेटैलिक पैंट सारा अली खान के लुक में चार चांद लगा रहा है.
थाई हाई-स्लिट
मेटैलिकड्रेस में शिल्पा काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं.
दिशा पाटनी का गोल्डन
मेटैलिक लुक देखते ही बनता है.
नोरा फतेही पर हाई स्लिट
मेटैलिक गाउन बहुत जंच रहा है.
नोरा ने सोशल मीडिया पर अपने
मेटैलिक आउटफिट का एक वीडियो भी शेयर किया था.
प्रियंका का ये ग्लैमरस अंदाज फैंस को काफी पसंद आया!
सिल्वर मेटैलिक जंपसूट में अनुष्का का लुक सादगी भरा लग रहा है.
उर्वशी रौतेला का गोल्डन
मेटैलिक सिजलिंग लुक कहर ढा रहा है.