कियारा ही नहीं इन एक्ट्रेसेस ने भी अपनी शादी में पहना कीमती लहंगा, लेकिन इस हीरोइन की ड्रेस सबसे महंगी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने सात फरवरी को शादी की थी.
PC:Instagram
शादी में उन दोनों का लुक बेहद शानदार था लेकिन कियारा के लहंगे को हर कोई देखता ही रह गया.
PC:Instagram
कियारा ने शादी पर हल्के गुलाबी रंग का लहंगा पहना था जिस पर रोमन वास्तुकला से प्रेरित कढ़ाई की गई थी. इसमें स्वरवॉसकी ब्रैंड के क्रिस्टल का खूबसूरत वर्क था.
PC:Instagram
कियारा ही नहीं बल्कि कई एक्ट्रेसेस ने अपनी शादी पर बेहद कीमती ड्रेस पहनी थी जिसमें कटरीना कैफ भी शामिल हैं.
PC:Instagram
कटरीना ने शादी पर लाल रंग का लहंगा पहना था जिसे मटका सिल्क से तैयार किया गया था. इस लहंगे पर हैवी एंब्रॉयडरी और जरदोजी वर्क था. इसकी कीमत 17 लाख रुपये बताई जाती है.
PC:Instagram
अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी में गुलाबी रंग का लहंगा पहना था. इस लहंगे में रेशम के धागों से कढ़ाई की गई थी.
PC:Instagram
लहंगे को सजाने के लिए सोने-चांदी के तारों के अलावा मोती-क्रिस्टल और बीड्स का इस्तेमाल किया गया था. इस लहंगे की कीमत 30 लाख रुपये बताई जाती है.
PC:Instagram
सोनम कपूर की शादी का लहंगा डिजाइनर अनुराधा वकील ने तैयार किया था जिसमें खास कलाबट्टू टेक्निक का इस्तेमाल किया गया था.
PC:Instagram
इस लहंगे में सोने और चांदी के धागों की कढ़ाई की गई थी. बताया जाता है कि उनकी लहंगा करीब 70 से 90 लाख रुपये का था.
PC:Instagram
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादी में सिंदूरी लाल रंग का लहंगा पहना था जिसे ऑर्गेंजा फैब्रिक से बनाया गया था.
PC:Instagram
इसमें रेड क्रिस्टल के धागों से कारीगरी की गई थी. इसकी कीमत करीब 13 लाख रुपये बताई गई थी.
PC:Instagram
आलिया भट्ट ने अपनी शादी में लहंगे की जगह आइवरी और गोल्डन कलर की खूबसूरत साड़ी पहनी थी.
PC:Instagram
ऑर्गेंजा फैब्रिक की इस साड़ी पर बारीक तिल्ला वर्क किया था. इस साड़ी की कीमत 50 लाख रुपये बताई जाती है.