कियारा से आलिया तक, अनंत की शादी में पतियों के साथ पहुंची ये हीरोइनें, ड्रेस ऐसी की देखते ही रहें

13 July 2024

By: Aajtak.in

बॉलीवुड इंडस्ट्री की तमाम अभिनेत्रियों ने मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत और राधिका की शादी की रौनक बढ़ाई. जहां कुछ अकेले पहुंचीं, वहीं बहुत सी हीरोइनों ने अपने पति का हाथ थामकर एंट्री ली.

Credit: Instagram

तो आइए जानते हैं कौन-कौन सी अभिनेत्रियों ने अनंत-राधिका की शादी में अपने पति के साथ शिरकत की.

Credit: Instagram

आलिया भट्ट शादी में अपने पति और अभिनेता रणबीर कपूर संग पहुंचीं. दोनों साथ में हमेशा की तरह बेहद प्यारे लग रहे थे. 

आलिया भट्ट

Credit: Instagram

आलिया जहां 160 साल पुरानी पिंक सिल्क साड़ी में खूबसूरत लग रही थीं, वहीं रणबीर ने सिल्वर कलर की शेरवानी पहन अपनी पत्नी को कॉमप्लीमेंट किया.   

Credit: Instagram

श्वेता के इस लुक को Sohail Mughal ने स्टाइल किया है और Victor Robinson ने डिजाइन किया है. स्टाइल किया है और Victor Robinson ने डिजाइन किया है.

प्रियंका चोपड़ा

Credit: Credit name

दोनों ने मंडप में हाथों में हाथ डाले एंट्री की. प्रियंका को डीपनेक ब्लाउज के साथ येलो कलर का शिमरी लहंगा पहने देखा गया था और निक पिंक कलर की शिमरी शेरवानी में नजर आए.

Credit: Instagram

कटरीना कैफ भी देसी अवतार में अपने पति और अभिनेता विक्की कौशल के साथ शादी के वेन्यू पर पहुंची थीं.

कटरीना कैफ

Credit: Instagram

जहां सुर्ख लाल साड़ी में कटरीना सिंपल लेकिन खूबसूरत लुक के साथ नजर आईं, वहीं विक्की ऑफ वाइट कलर की शेरवानी में दिखे.

Credit: Instagram

कियारा आडवाणी भी अनंत-राधिका को शादी की बधाई देने अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ पहुंची थीं.

कियारा आडवाणी 

Credit: Instagram

दोनों के रॉयल अंदाज ने सबका दिल जीत लिया. कियारा पिंक और पर्पल रंग के लहंगा पहन इठलाती दिखीं और सिद्धार्थ ऑफ वाइट शेरवानी में नजर आए. 

Credit: Instagram

बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दिक्षित ने शाही अंदाज में अपने पति डॉ. श्रीराम नेने के साथ रेड कार्पेट पर ग्रैंड एंट्री ली.

माधुरी दीक्षित

Credit: Instagram

अनंत-राधिका की शादी के मौके पर दोनों ट्रैडिशनल लुक में नजर आए. माधुरी को मल्टी कलर लहंगे में शादी में चार-चांद लगाते देखा गया.

Credit: Instagram

जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं. दोनों अक्सर साथ में कपल गोल्स सर्व करते हैं. अनंत-राधिका की शादी इसका ताजा उदाहरण बना.

जेनेलिया डिसूजा

Credit: Instagram

जेनेलिया ने महाराष्ट्रियन साड़ी और नथ पहनकर जियो वर्ल्ड प्लाजा में शानदार एंट्री ली.रितेश भी ऑफ वाइट शेरवानी में कमाल लगे.    

Credit: Instagram