सर्दियों में कॉपी करें इन एक्ट्रेसेस का विंटर स्टाइल
जब आप कहीं घूमने जाते हैं तो आपके बेस्ट आउटफिट्स आपका टूर परफेक्ट बना देते हैं.
ठंड के मौसम में आपको स्टाइलिश और फैशनेबल कपड़ों की बजाय विंटर वेयर पहनना पड़ता है.
ऐसे में आप एक्ट्रेस हिना खान और कृति सेनन के विंटर स्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकते हैं.
हिना खान अपने लेटेस्ट वेकेशन फोटोज में बहुत ही स्टाइलिश हुडी सेट पहने हुए नज़र आ रही हैं.
सर्दियों में अट्रैक्टिव दिखने के लिए हिना की तरह आप भी हुडी ट्राई कर सकते हैं.
इसमें हूडी जैकेट और सेम कलर और प्रिंट का पेंट बहुत ही ऑसम लुक देगा.
इसके अलावा आप हिना का यह लुक भी ट्राई कर सकते हैं.
इसमें हिना ने ब्लैक पैंट, पर्पल क्रॉप टॉप और पिंक कोट पहन रखा है.
फोटो में उनके पोज और एक्सप्रेशंस भी काफी कमाल के लग रहे हैं.
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के विंटर वियर ने सबका दिल जीत लिया है.
इस वीडियो में रेड कलर का फ्लोरल स्वेटर पहने हुए दिखाई दे रही हैं.
इस स्वेटर में ग्रीन और ब्लू कलर के फ्लावर्स बने हुए हैं जो काफी अट्रैक्टिव हैं.
कृति का ब्लैक एंड व्हाइट स्वेटर भी काफी स्टाइलिश है.