समर सीजन में व्हाइट आउटफिट कूल और स्टाइलिश लगते हैं. बॉलीवुड सेलेब्स के ये क्लासी अंदाज फैंस को खूब पसंद आते हैं.
व्हाइट टी शर्ट और लूज डेनिम में बेबो काफी कूल-कूल लग रही हैं.
व्हाइट टी शर्ट और शॉर्ट डेनिम में श्रद्धा परफेक्ट समर वाइब्स दे रही हैं.
वाइट प्रिंटेड शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स में आलिया का लुक काफी कैजुअल है.
व्हाइट सूट और दुपट्टे में सारा अली खान का सिंपल लुक समर सीजन के लिए बेस्ट है.
व्हाइट टी शर्ट, डेनिम जैकट और ओपन हेयर स्टाइल में शिल्पा काफी स्टाइलिश लग रही हैं.
गर्मियों में लाइटवेटेट सफेद चिकनकारी कुर्ता आराम और स्टाइलिश लुक देता है.
व्हाइट ऑफ शोल्डर जंपसूट में कंगना रनौत का ये लुक बेहद बिंदास है.
क्रॉप टॉप और शॉर्ट स्कर्ट में कृति कूल लुक में ग्लैमर का तड़का लगा रही हैं.
समर सीजन में ग्लैमरस दिखने के लिए कियारा की तरह हाई हॉल्टर नेकलाइन गाउन पहन सकती हैं.
व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस में जान्हवी के इस लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
समर सीजन के हिसाब से शनाया का ये व्हाइट मोनोक्रोम सूट पैंट लुक काफी कंफर्टेबल है.