गर्मियों में कंफर्टेबल और लाइट कलर के आउटफिट्स अच्छे लगते हैं. बॉलिवुड सेलिब्रिटीज से आप कुछ फैशन टिप्स ले सकती हैं.
शॉर्ट्स, व्हाइट टी शर्ट और ब्लेजर में दीपिका काफी कूल और स्टाइलिश लग रही हैं.
येलो कुर्ता, दुपट्टा और व्हाइट सलवार में प्रियंका परफेक्ट समर वाइब्स दे रही हैं.
लूज मैक्सी ड्रेस के साथ व्हाइट स्नीकर्स पहने करीना का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
व्हाइट सूट और दुपट्टे में सारा अली खान का सिंपल लुक समर सीजन के लिए बेस्ट है.
गर्मियों में फंक्शन के लिए करिश्मा कपूर का ये एथनिक लुक कॉपी कर सकती हैं.
ढीले-ढाले पटियाला सूट में शहनाज गिल बहुत प्यारी लग रही हैं.
समर सीजन में हल्की साड़ी एलिगेंट लुक देती है. कंगना से ये फैशन इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
क्रॉप टॉप और शॉर्ट स्कर्ट में कृति कूल लुक में ग्लैमर का तड़का लगा रही हैं.
हाई-चिक पिंक स्लिट गाउन में कियारा अपने दिलकश अंदाज दिखा रही हैं.
गर्मियों में हल्के फंक्शन के लिए रफल साड़ी बेस्ट ऑप्शन है. श्रद्धा कपूर से आप ये आइडिया ले सकती हैं.
समर सीजन में ग्लैमरस दिखने के लिए अनन्या की तरह मिडी ड्रेस पहन सकती हैं.