बोनी कपूर के साथ नजर आईं तीनों बेटियां

2 March, 2022

बोनी कपूर हाल ही में अपनी तीनों बेटियों जान्हवी, खुशी और अंशुला के साथ नजर आए.

फिल्म वलीमाई की स्क्रीनिंग में ये पूरा परिवार एक साथ नजर आया. ये फिल्म बोनी कपूर ने प्रोड्यूस की है.

vc:varindertchawla

इस मौके पर जाह्नवी कपूर व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं.

ग्रे शर्ट और ब्लैक पैंट में खुशी कपूर काफी स्मार्ट लग रही थीं.

वहीं एनिमल प्रिंट वाली शर्ट और ब्लैक पैंट में अंशुला काफी प्यारी लग रही थीं.

अंशुला और अर्जुन बोनी कपूरी की पहली पत्नी मोना से हैं जबकि खुशी और जाह्नवी श्रीदेवी की बेटियां है.

इन चारों भाई-बहनों का प्यार आपस में श्रीदेवी की निधन के बाद बढ़ा है.

हर मौके पर अक्सर ये पूरा परिवार साथ में देखा जाता है.

खासतौर से तीनों बहनों की बॉन्डिंग आपस में बहुत अच्छी देखी जाती है.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...