04 Dec 2024
By: Aajtak.in
अमेरिका के टेक बिजनेसमैन ब्रायन जॉनसन अपनी करोड़ों की संपत्ति के साथ-साथ रिवर्स एजिंग के दावे के लिए भी मशहूर हैं.
Credit: Instagram/@bryanjohnson_
जवान बने रहने के लिए पानी की तरह पैसा बहाने वाले ब्रायन इन दिनों भारत में हैं. भारत पहुंचे 45 वर्षीय ब्रायन ने अपने इंस्टाग्राम पर मुंबई विजिट की झलकियां शेयर कीं.
Credit: Instagram/@bryanjohnson_
मुंबई पहुंचे ब्रायन का भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में जोरदार स्वागत हुआ.
Credit: Instagram/@bryanjohnson_
एंटीलिया में उनका स्वागत करने के लिए अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका अंबानी और दामाद आनंद पीरामल मौजूद रहे.
Credit: Instagram/@bryanjohnson_
ब्रायन द्वारा शेयर की गई फोटो और वीडियो में उन्हें श्लोका, सोनम कपूर, तन्मय भट्ट और आनंद पीरामल के साथ बातचीत करते देखा गया.
Credit: Instagram/@bryanjohnson_
एक अन्य वीडियो में श्लोका ब्रायन को गिफ्ट देती नजर आ रही हैं. अपनी बुक 'डोंट डाई' का प्रमोशन करने पहुंचे ब्रायन का कैजुअल लुक नजर आया.
Credit: Instagram/@bryanjohnson_
ब्रायन को ग्रे टी-शर्ट और बेज ट्राउजर्स पहने स्पॉट किया गया. ब्रायन इन कैजु्अल कपड़ों में बेहद फिट लग रहे थे.
Credit: Instagram/@bryanjohnson_
वहीं बात करें श्लोका अंबानी की तो उनका सिंपल लुक नजर आया. श्लोका को मेहंदी कलर की प्लाजो पैंट और वाइट शर्ट स्टाइल टॉप पहने देखा गया.
Credit: Instagram/@bryanjohnson_
श्लोका के प्लाजो को वाइट प्रिंट से सजाया गया था, वहीं उनकी शर्ट पर ऊपर की ओर कढ़ाई हुई थी.
Credit: Instagram/@bryanjohnson_
उन्होंने अपने लुक को सिंपल रखा और इसे कानों में स्टड ईयरिंग्स और ब्रेसलेट पहन कंप्लीट किया.
Credit: Instagram/@bryanjohnson_