बॉलीवुड एक्ट्रेस में व्हाइट साड़ी का क्रेज कुछ ज्यादा ही है. अपने लुक से वो लोगों को इंस्पिरेशन देती हैं.
व्हाइट साड़ी, छोटी बिंदी और जूड़े में आलिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
शिल्पा ने अपने इस साड़ी अवतार को लाइट मेकअप और पर्ल ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया है.
व्हाइट और रेड कलर बॉर्डर की इस साड़ी में माधुरी पर से नजरें हटाना मुश्किल है.
व्हाइट साड़ी में जैकलीन यहां अपनी कातिलाना अदाएं दिखा रही हैं.
व्हाइट साड़ी और ओपन हेयर स्टाइल में बेबो कहर ढा रही हैं.
सोनम ने यहां व्हाइट प्लेन साड़ी को फुल स्लीव के पफ ब्लाउज के साथ टीमअप किया है.
शिमरी व्हाइट साड़ी में कृति परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दे रही हैं.
व्हाइट साड़ी के साथ गोल्डन चोकर, बेंगल और मैचिंग पोटली में करिश्मा काफी क्लासी लग रही हैं.
दीपिका के पास भी व्हाइट साड़ी का अच्छा कलेक्शन है. यहां उन्होंने नेट फैब्रिक साड़ी पहनी है.
इस व्हाइट और गोल्डन साड़ी में रश्मिका की क्यूटनेस पर फैंस फिदा हैं.
व्हाइट साड़ी में अपने सिंपल और सोबर लुक से दीया मिर्जा लोगों को दीवाना बना रही हैं.
साड़ी में कंगना रनौत का एयरपोर्ट लुक हमेशा चर्चा में रहता है.