11 November 2022

2 बच्चों की मां है ये एक्ट्रेस, बिकिनी लुक्स से जीत रही हैं फैंस के दिल

(Credit:Instagram/ChahattKhanna)

बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी फिट बॉडी और लुक्स के लिए जानी जाती हैं.

(Credit:Instagram/ChahattKhanna)

चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) भी उन्हीं एक्ट्रेसेस में से एक हैं. 

(Credit:Instagram/ChahattKhanna)

चाहत खन्ना के इंस्टाग्राम पर 3.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वह काफी ग्लैमरस और बोल्ड एक्ट्रेस हैं.

(Credit:Instagram/ChahattKhanna)

चाहत को देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह 2 बच्चों की मां हैं.

(Credit:Instagram/ChahattKhanna)

चाहत खन्ना का बिकिनी लुक्स काफी चर्चा में रहता है. तो आइए उनकी कुछ बेस्ट बिकिनी लुक्स के बारे में जानते हैं.

(Credit:Instagram/ChahattKhanna)

चाहत ने इस फोटो में ग्रे बिकिनी के साथ मैचिंग का गॉगल्स और व्हाइट ट्रांसपैरेंट श्रग कैरी किया है.

(Credit:Instagram/ChahattKhanna)

क्रोशिया को-ऑर्ड सेट में चाहत खन्ना बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

(Credit:Instagram/ChahattKhanna)

ब्लू कलर की बिकिनी के साथ ट्रांसपैरेंट श्रग में चाहत का बीच लुक काफी अट्रैक्टिव लगा है. यह फोटो मालदीव का है. 

(Credit:Instagram/ChahattKhanna)

ब्लैक रंग की स्विमिंग बिकिनी में चाहत स्विमिंग कर रही हैं और जूस भी पी रही हैं. 

(Credit:Instagram/ChahattKhanna)

ब्लैक बिकिनी में चाहत खन्ना का लुक उनके फैंस को काफी पसंद आया. खुले बाल और कैट आई ब्लैक गॉगल्स वाला लुक कमाल है.

(Credit:Instagram/ChahattKhanna)

मेंहदी रंग की बिकिनी के साथ उन्होंने कमर पर स्टोल बांधा हुआ है और गले में सी स्टोन से बना हार कैरी किया है.

(Credit:Instagram/ChahattKhanna)

चाहत ने इस फोटो में स्पोर्टी ब्रा पहनी हुई है. इसके साथ ब्लैक लोअर कैरी किया है.

(Credit:Instagram/ChahattKhanna)