14 January 2023
By: Aajtak.in
2 बच्चों की मां है ये एक्ट्रेस, ग्लैमरस बिकिनी फोटोज पर दिल दे बैठते हैं फैंस
ऐसी ही एक एक्ट्रेस का नाम है चाहत खन्ना (chahatt khanna).
(Credit: Instagram/chahatt khanna)
चाहत खन्ना के दो बच्चे हैं. उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह 2 बच्चों की मां हैं.
(Credit: Instagram/chahatt khanna)
चाहत के फोटोज वायरल होते रहते हैं. तो आइए उनके बेस्ट लुक्स के बारे में जानते हैं.
(Credit: Instagram/chahatt khanna)
चाहत ने इस फोटो में ग्रे बिकिनी के साथ गॉगल्स लगाया हुआ है और व्हाइट ट्रांसपैरेंट श्रग कैरी किया है.
(Credit: Instagram/chahatt khanna)
इस क्लिप में चाहत ने साटन के कपड़े की मिनी स्ट्रेप वाली रेड ड्रेस पहनी हुई है. गले में एक डिजाइनर नेकलेस पहना हुआ है और बालों को खुला छोड़ा है.
(Credit: Instagram/chahatt khanna)
विंटर लुक के लिए चाहत ने रेड पुलओवर और डेनिम जींस कैरी किया है.
(Credit: Instagram/chahatt khanna)
इस वीडियो में चाहत स्विमिंग कर रही हैं जिसमें उन्होंने ब्लैक बिकिनी पहनी हुई है.
(Credit: Instagram/chahatt khanna)
चाहत ने इस लुक के लिए थाई हाई स्लिट स्कर्ट के साथ मैचिंग का ब्लाउज स्टाइल टॉप कैरी किया है जिसकी स्लीव्स बैलून स्टाइल की है.
(Credit: Instagram/chahatt khanna)
चाहत ने इस ट्रेडिशनल लुक के लिए डिजाइनर ब्लाउज के साथ लहंगा कैरी किया है. साथ में नेट वाला दुपट्टा कैरी किया है जिसमें चौड़ी बॉर्डर लगी हुई है.
(Credit: Instagram/chahatt khanna)
इस मिरर सेल्फी में चाहत ने ब्लू कलर की डिजाइनर बिकिनी के साथ डेनिम का शॉर्ट कैरी किया है.
(Credit: Instagram/chahatt khanna)
बीच लुक के लिए चाहत ने ब्लैक एंड व्हाइट स्विमिंग कॉस्ट्यूम कैरी किया है.
(Credit: Instagram/chahatt khanna)
इस फोटो में चाहत ने क्रोशिया को-ऑर्ड सेट पहना है. साथ में मैचिंग का गॉगल्स लगाया है.
(Credit: Instagram/chahatt khanna)
खुले बाल, कैट आई गॉगल्स, ब्लैक बिकिनी सेट में चाहत का यह लुक उनके फैंस को काफी पसंद आया.
(Credit: Instagram/chahatt khanna)
ट्रेडिशनल लुक के लिए चाहत ने इस फोटो में साड़ी कैरी की है. साथ में चोकर हार पहना है और कान में टॉप्स पहने हैं.
(Credit: Instagram/chahatt khanna)