रानी चटर्जी से अक्षरा सिंह तक, इन भोजपुरी हीरोइनों ने की छठ पूजा, साड़ी में लगीं खूबसूरत

20 Nov 2023

Credit: Instagram

Bhojpuri Actress Chhath:  देश भर में 4 दिन चलने वाले छठ महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. बिहार के आसपास के क्षेत्रों में यह त्योहार मुख्य रूप से मनाया जाता है. 

छठ पूजा की धूम

Credit: Instagram

छठ पूजा में भोजपुरी हीरोइनें भी पीछे नहीं रहतीं. वह भी इस  फेस्टिवल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं. 

हीरोइनें भी नहीं रहीं पीछे

Credit: Instagram

तो आइए जानते हैं छठ पूजा के मौके पर किस भोजपुरी एक्ट्रेस ने क्या पहना?

Credit: Instagram

रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मुंबई में छठ त्योहार पर पहुंची थीं. इसमें उन्होंने ऑरेंज कलर का सलवार सूट पहना है. हाथ में लाल चूड़े, कानों में बड़े राउंड शेप ईयररिंग्स, हैवी मेकअप से लुक कंपलीट किया है.

रानी चटर्जी

Credit: Instagram

एक अन्य फोटो सीरीज में रानी चौड़ी बॉर्डर वाली पीले रंग की सिल्क साड़ी पहनी हुई हैं. हाथ में लाल चूड़ी और कंगन, ईयररिंग्स कैरी किया है और मांग में सिंदूर भी लगाया है.

Credit: Instagram

अक्षरा सिंह ने जो फोटो शेयर की है उसमें उन्होंने पीली और लाल बनारसी साड़ी पहनी है. साथ में मैचिंग का लाल ब्लाउज, लाल चूड़ियां, अंगूठी में बड़ी रिंग, बिंदी, नोज रिंग और ईयररिंग्स से लुक को कंपलीट किया है.

अक्षरा सिंह

Credit: Instagram

अन्य फोटोज में अक्षरा ने पीले रंग की साड़ी पहनी है और अपनी फैमिली के साथ पोज दे रही हैं. साड़ी को उन्होंने गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया है. बालों में बन बनाया है और कानों में बड़े ईयररिंग्स पहने हैं.

Credit: Instagram

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर रेड गोटा साड़ी पहने हुए फोटो शेयर कीं और छठ की बधाई दी. रॉयल लुक के लिए जूलरी, चूड़ी, हैवी मेकअप का सहारा लिया है.

मोनालिसा

Credit: Instagram

काजल राघवानी ने भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पिंक साड़ी पहने हैं. सिर पर पल्लू रखा हुआ है और मंगलसूत्र पहना है.

काजल राघवानी

Credit: Instagram

आम्रपाली दुबे ने फिलहाल अपनी फोटोज शेयर नहीं की हैं. उन्होंने एक पीली साड़ी में फोटो पोस्ट करते हुए छठ पूजा की बधाई दी है.

आम्रपाली दुबे

Credit: Instagram