08 Nov 2024
By: Aajtak.in
पूरे देश में तीन दिनों से छठ महापर्व की धूम देखने को मिली. बिहार से लेकर मुंबई तक लोगों में छठ को लेकर गजब का उत्साह दिखा.
Credit: PTI
जहां आम लोग छठी मैया के आराधना करने के लिए आस्था में डूबे नजर आए, वहीं बहुत सी एक्ट्रेस भी सूर्य को अर्घ्य देकर आस्था की डुबकी लगती दिखीं.
Credit: Instagram/@nehamarda
छठ पूजा के महापर्व के मौके पर कई एक्ट्रेस का पारंपरिक लुक नजर आया. वे सभी साड़ी पहने और सिंदूर लगाए दिखाई दीं.
Credit: Instagram/@nehamarda
चलिए एक्ट्रेस के छठ लुक पर नजर डालते हैं.
Credit: Instagram/@nehamarda
सबसे पहले बात करते हैं टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा की. नेहा इन तस्वीरों में हरी साड़ी पहने खूबसूरत लगीं. उनकी साड़ी पर गोल्डन वर्क था.
Credit: Instagram/@nehamarda
साड़ी को उन्होंने पारंपरिक मारवाड़ी ओढ़नी और हेवी जूलरी कैरी की. माथे पर टीका, गले में हार, पैर में पायल और नाक तक लंबा सिंदूर लगाए नेहा परफेक्ट भारतीय नारी लगीं.
Credit: Instagram/@nehamarda
इसके बाद नेहा मर्दा का दूसरा लुक सामने आया, जिसमें वह पीली साड़ी में उगते सूर्य को अर्घ्य देती दिखीं.
Credit: Instagram/@nehamarda
पीले रंग की सिल्क साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने माथापट्टी, मांग टीका लगाया था और गले में हरे रंग का भारी हार भी पहना हुआ था.
Credit: Instagram/@nehamarda
भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह ने पहली बार छठ का व्रत किया. इसके लिए उन्होंने ऑरेंज साड़ी चुनी, जिस पर पिंक कलर का प्रिंट था.
Credit: Instagram/@singhakshara
सजी-धजी नजर आईं अक्षरा ने माथे पर बिंदी, सिंदूर और हाथ में लाल और ऑरेंज चूड़ियां पहनी थीं.
Credit: Instagram/@singhakshara
'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट मनीषा रानी भी छठ के रंग में रंगी नजर आईं. उन्होंने एक फोटोशूट के लिए लाल और हरी रंग की बनारसी साड़ी कैरी की.
Credit: Instagram/@manisharani002
इस बनारसी साड़ी को मनीषा ने लाल रंग के हैवी ब्लाउज, गोल्ड जूलरी के साथ पेयर किया. मनीषा ने नाक में नथ और माथे पर सिंदूर लगाया हुआ था.
Credit: Instagram/@manisharani002