90 के दशक के स्टार की बेटी ने महज 799 का ऑउटफिट पहन बिखेरा जलवा, PHOTOS

03 Sep 2024

By: Aajtak.in

90 के दशक में गोविंदा के साथ धमाल मचाने वाले चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी फिल्मी इंडस्ट्री में जलवा बिखेर रही हैं.

Credit: Instagram/@ananyapanday

अनन्या का स्टाइल और फैशन सभी को बहुत पसंद आता है. ऐसे में वह अपने फैंस को फैशन गोल्स देती रहती हैं. 

Credit: Instagram/@ananyapanday

अक्सर महंगे-महंगे कपड़ों में नजर आने वाली अनन्या पांडे को हाल ही में बेहद सस्ते को-ऑर्ड सेट में स्पॉट किया गया. 

Credit: Instagram/@ananyapanday

अनन्या अपनी बहन अलाना पांडे और उनके बेटे से मिलने जंगल प्रिंट वाला ग्रीन कलर का को-ऑर्ड सेट पहनकर पहुंची थीं.  

Credit: Instagram/@alannapanday

अनन्या के को-ऑर्ड सेट की पैंट और शर्ट दोनों पर पाम ट्रीज, तेंदुए और बंदर बने थे. इसकी थीम ट्रॉपिकल थी.

Credit: Instagram/@ yogenshah_s

फ्लाविया ब्रांड का यह को-ऑर्ड-सेट प्योर कॉटन का बना है, जो मुंबई की गर्मी के लिए बेस्ट है. 

Credit: Instagram/@ yogenshah_s

इसकी कीमत यूं तो 2,598 है, लेकिन इस समय डिस्काउंट के चलते आप इसे महज 799 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

Credit: Instagram/@ yogenshah_s

अनन्या ने इसे टैन हर्मीस स्लिप-ऑन सैंडल, एक बीडेड ब्रेसलेट और गोल्ड इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया.

Credit: Instagram/@ yogenshah_s

अनन्या ने अपने भांजे से मिलने के लिए नो-मेकअप लुक चुना और अपने बालों का बन बनाया हुआ था.

Credit: Instagram/@ yogenshah_s