सब-इंस्पेक्टर अभिनी बनीं 'मिसेज इंडिया वन इन मिलियन'
CISF में तैनात महिला सब-इंस्पेक्टर का किसी सौंदर्य प्रतियोगिता से भला क्या ताल्लुक हो सकता है? शायद कुछ नहीं. लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसा भी हो सकता है
हम बात कर रहे हैं मूल रूप से केरल के एर्णाकुलम जिले की निवासी अभिनी की
राजस्थान के टोंक (देवली) स्थित CISF की 9वीं रिज़र्व बटालियन में तैनात SI अभिनी ने 'मिसेज इंडिया वन इन मिलियन' का खिताब जीता है.
हरियाणा के गुरुग्राम में विवाहित महिलाओं का यह ब्यूटी कॉन्टेस्ट आयोजित हुआ था.
अभिनी ने न सिर्फ इसमें भाग लिया, बल्कि इस कॉन्टेस्ट की गोल्ड कैटेगरी में विजेता का ताज भी हासिल किया.
2 बच्चों की मां अभिनी को विजेता बनने के बाद 'मिसेज़ इंडिया वन इन मिलियन' की ओर से राजस्थान का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया है
अभिनी राजस्थान के सीकर जिला निवासी और CISF देवली में ही तैनात सब-इंस्पेक्टर प्रवीण महला की पत्नी हैं
अभिनी बताती हैं कि उनके पति और ससुरालवालों ने ही उन्हें इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने के तैयार किया था
कॉन्टेस्ट में भाग लेने से पहले कैटवॉक और कॉस्ट्यूम सिलेक्शन को लेकर भी अभिनी ने काफी मेहनत की थी
अभिनी के पिता केरल पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और मां ट्रांसपोर्ट विभाग से रिटायर्ड अधिकारी हैं