हर ड्रेस में दिखना चाहती हैं स्लिम? इन रंगों को करें अपनी वॉर्डरोब में शामिल

30 Aug 2024

By: Aajtak.in

कहते हैं रंग हमारी पर्सनैलिटी पर खास असर डालते हैं. ऐसे में जब हम उन रंगों के कपड़े पहनते हैं तो आपका रूप निखरकर आता है.

Credit: AI

हालांकि, कुछ रंग ऐसे होते हैं, जिन्हें पहनकर हम मोटे लगते हैं, तो वहीं कुछ रंग ऐसे होते हैं, जो हमें स्लिमिंग इफेक्ट देते हैं.

Credit: AI

आज हम आपको ऐसे 5 रंगों के बारे बताएंगे, जिनके आउटफिट पहनकर आप दुबले लग सकते हैं.  

Credit: AI

जी हां, कुछ खास रंग ऐसे होते हैं जो पहनने पर स्लिमिंग इफेक्ट पैदा कर सकते हैं. चलिए जानते हैं ऐसे पांच रंगों के बारे में,  जो अक्सर लोगों को दुबला दिखाते हैं.

Credit: AI

ब्लैक को क्लासिक कलर माना जाता है. इसे पहनकर इंसान ना केवल स्टाइलिश लगता है बल्कि यह अपने स्लिमिंग इफेक्ट के लिए जाना जाता है.

ब्लैक

Credit: Instagram/@urvashirautela

डार्क शेड्स जैसे नेवी ब्लू भी उन रंगों में आता है, जो आपको स्लिमिंग इफेक्ट देता है. 

नेवी ब्लू

Credit: Instagram/@urvashirautela

डार्क ग्रे कलर, ब्लैक कलर की तरह ही पहनने पर स्लिमिंग इफेक्ट देता है, लेकिन यह आंखों को सूदिंग इफेक्ट भी देता है.

डार्क ग्रे

Credit: Instagram/@urvashirautela

ग्रीन कलर का डार्क शेड आपको बहुत आकर्षक लुक दे सकता है. इसे पहनकर आप ना केवल अपने लुक को रॉयल बना सकते हैं, बल्कि स्लिम भी लग सकते हैं. यह स्लिमिंग इफेक्ट भी देता है. 

डार्क ग्रीन

Credit: Instagram/@urvashirautela

बरगंडी, रेड कलर का डीप और डार्क शेड है, जो न केवल सुंदर है बल्कि स्लिमिंग इफेक्ट भी देता है.

बरगंडी

Credit: Instagram/@urvashirautela