20 Sep 2024
By: Aajtak.in
आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सान्या मल्होत्रा ने अपनी अलग पहचान बना ली है.
Credit: Instagram/@sanyamalhotra_
दर्शक उनकी एक्टिंग से लेकर उनके लुक्स तक की तारीफ में कसीदे पढ़ते हैं.
Credit: Instagram/@sanyamalhotra_
वह भी फैंस को अपने अलग-अलग रूप दिखाती रहती हैं. ट्रेडिशनल में खूबसूरत लगने वाली सान्या जब जब वेस्टर्न पहनती हैं तब तब लोग देखते रह जाते हैं.
Credit: Instagram/@sanyamalhotra_
सान्या को हाल ही में कैजुअल अंदाज में भी बोल्डनेस बिखेरते देखा गया.
Credit: Instagram/@sanyamalhotra_
एक्ट्रेस को लेटेस्ट लुक में H&M का लेस ट्रिम्ड जर्सी टॉप पहने देखा गया, जिसमें वह बेहद बोल्ड लग रही थीं.
Credit: Instagram/@sanyamalhotra_
सान्या के इस ग्रे टॉप नेकलाइन पर ब्लैक कलर की लेस लगी थी. इसके निटेड फैब्रिक की वजह से यह एक्ट्रेस की बॉडी पर परफेक्टली फिट हो रहा था, जो उन्हें खूबसूरत लुक दे रहा था.
Credit: H&M
सान्या के इस टॉप की खासियत यह है कि यह बहुत सस्ता है. अगर आप इससे खरीदना चाहते हैं तो आपको महज 799 रुपये खर्च करने होंगे.
Credit: Instagram/@sanyamalhotra_
खुले बाल..कानों में गोल्डन हूप्स और न्यूड लिपस्टिक के साथ सान्या ने अपने लुक को कंप्लीट किया.
Credit: Instagram/@sanyamalhotra_
उनकी ये तस्वीरें बहुत खूबसूरत हैं और जमकर वायरल हो रही हैं.
Credit: Instagram/@sanyamalhotra_