प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण का बिकिनी और ब्लैक ड्रेस में फोटोशूट, वायरल हुईं स्टाइलिश PHOTOS

3 September 2024

Credit: Instagram/Deepikapadukon

दीपिका पादुकोण 8 महीने की प्रेग्नेंट हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह सितंबर के आखिरी में बच्चे को जन्म देंगी.

8 महीने की प्रेग्नेंट दीपिका

Credit: Instagram/Deepikapadukon

दीपिका कई इवेंट्स में बेबी बंप के साथ दिखाई दी हैं. लेकिन इस बार उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट भी कराया है.

प्रेग्नेंसी फोटोशूट

Credit: Instagram/Deepikapadukon

दीपिका के इस लेटेस्ट प्रेग्नेंसी फोटोशूट में दीपिका ने ब्लैक कलर के आउटफिट्स पहने हैं. कुछ फोटोज में उनके साथ रणवीर भी नजर आ रहे हैं. 

Credit: Instagram/Deepikapadukon

लेटेस्ट प्रेग्नेंसी फोटोशूट में दीपिका ने ब्लैक कलर के आउटफिट्स पहने हैं. कुछ फोटोज में उनके साथ रणवीर भी नजर आ रहे हैं. 

Credit: Instagram/Deepikapadukon

प्रेग्नेंसी लुक के लिए दीपिका ने फ्लोई गारमेंट्स और ब्लैक रंग के आउटफिट्स को मिनिमलिज्म को ट्रेंडीनेस के साथ जोड़ा. 

Credit: Instagram/Deepikapadukon

स्टैंडआउट आउटफिट में उन्होंने कैजुअली स्टाइलिश ओपन-निट स्वेटर के साथ फ्लेयर्ड डेनिम जींस पहनी, जो एक रिलैक्स्ड लेकिन फैशनेबल थी.

Credit: Instagram/Deepikapadukon

दूसरे लुक में दीपिका ने मैचिंग लूज पैंट के साथ स्लीक ब्लैक ओपन ब्लेजर पहना था जिससे उनका बोल्ड लुक सामने आया था. 

Credit: Instagram/Deepikapadukon

इसके साथ ही दीपिका ने ट्रांसपैरेंट फ्लोई ड्रेसेस भी पहनी जो उन्हें काफी अच्छा लुक दे रहा था.

Credit: Instagram/Deepikapadukon

तीसरे लुक में दीपिका ने ब्लैक रंग का जालीदार आउटफिट पहना था जिस पर सीक्विन एम्बेलिशमेंट लगे हुए थे. 

Credit: Instagram/Deepikapadukon

नेचुरल मेकअप और लूज वेव्स में स्टाइल किए गए बालों के साथ दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

Credit: Instagram/Deepikapadukon