एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अक्सर मेंटल हेल्थ को लेकर लोगों को जागरूक करती रहती हैं.
उनके इस प्रयास को अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल गई है.
मेंटल हेल्थ के क्षेत्र में उनके अहम योगदान के लिए उन्हें टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
दीपिका ने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ये जानकारी देते हुए अपनी खुशी जाहिर की थी.
दुबई में आयोजित इस अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होने पहुंची दीपिका थोड़ी नर्वस भी थीं.
इस अचीवमेंट के लिए दीपिका को सोशल मीडिया पर खूब शुभकामनाएं मिल रही हैं.
दीपिका ने इस मौके पर सब्यसाची की खास डिजाइन की हुई साड़ी पहनी थी.
इस साड़ी को उन्होंने स्लीवलेस सिक्विन ब्लाउज के साथ पेयर किया था.
इसके साथ दीपिका ने पर्ल्स का ट्रेडिशनल चोकर पहना था.
अपने लुक को दीपिका ने पोल्की इयररिंग, स्मोकी आईज, लाइट मेकअप और लो हेयर बन से कंप्लीट किया था.