दिलजीत के कॉन्सर्ट में दीपिका ने पहनी सस्ती स्वेटशर्ट, बेटी के जन्म के बाद दिखा था स्टाइलिश अवतार

19 Dec 2024

By: Aajtak.in

दीपिका पादुकोण और दिलजीत दोसांझ अपनी-अपनी फील्ड्स में ऐसा नाम हैं, जिनकी पॉपुलैरिटी गजब की है. 

Credit: Instagram/@deepikapadukone

हाल ही में दोनों के फैंस को सरप्राइज तब मिला, जब दोनों एक ही मंच से सबका मनोरंजन करते नजर आए थे.   

Credit: Instagram/@deepikapadukone

दरअसल, हाल ही में दीपिका ने बेटी के जन्म के बाद पहली बार बेंगलुरु में दिलजीत के कॉन्सर्ट में शिरकत की और जानदार डांस किया, जिसका वीडियो वायरल है.  

Credit: Instagram/@deepikapadukone

इस इवेंट में बेटी दुआ के बाद पहली बार जहां दीपिका का डांस चर्चा में रहा, वहीं उनका फैशन भी ओवर-द-टॉप रहा.  

Credit: Instagram/@deepikapadukone

इस कॉन्सर्ट में दीपिका वाइट स्वेटशर्ट और ब्लू जींस पहने नजर आईं, जिसमें उनकी खूबसूरती निखरकर आ रही थी.

Credit: Instagram/@deepikapadukone

ढीली-ढाली ब्लू डेनिम के साथ दीपिका ने वाइट स्टाइलिश स्वेटशर्ट पहनी थी, जिस पर 'लवर' लिखा हुआ था. 

Credit: Instagram/@deepikapadukone

दीपिका की यह स्वेटशर्ट दिलजीत की मर्चेडाइज की है, जो उन्होंने 'Levi's' के साथ कोलैबोरेशन में बनाई है. 

Credit: Instagram/@deepikapadukone

एक्ट्रेस की यह 'लवर' स्वेटशर्ट दिखने में जितनी सिंपल है उतनी ही सस्ती भी है. इसकी कीमत वेबसाइट पर मात्र 3,700 रुपये है. 

Credit: Instagram/@deepikapadukone

बता दें, दिलजीत के कॉन्सर्ट में दीपिका बेटी के जन्म के 3 महीने बाद पहली बार झूमती-थिरकती दिखी थीं.

Credit: Instagram/@deepikapadukone

उन्होंने अपने लुक को सिल्वर बुल्गरी वॉच और गोल्डन ब्रेसलेट के साथ कंप्लीट किया. दीपिका इस लुक में बिल्कुल सिंपल नजर आईं. 

Credit: Instagram/@deepikapadukone