100 रुपये का स्वेटर, 150 का कोट...दिल्ली की इन 5 जगहों से खरीदें सर्दियों के सस्ते कपड़े

5 Dec 2023

Credit: Instagram

सर्दियां आ चुकी हैं और अब ऐसे में हर कोई ट्रेंडी और स्टाइलिश विंटर वियर्स पहनना चाहेगा.

सर्दी और फैशन

Credit: Instagram

दिल्ली की सर्दी की तो बात ही अलग है क्योंकि इस मौसम में आप ट्रेंडी कोट्स, जैकेट और स्वेटर्स खरीदने के लिए कई मार्केट हैं, जहां से आप सर्दियों के सस्ते कपड़े पहन सकते हैं.

सस्ता फैशन

Credit: Instagram

तो आइए हम आज आपको दिल्ली के कुछ ऐसे मार्केट बताते हैं, जहां से आप काफी कम दाम में सर्दियों के कपड़े खरीद सकते हैं.

दिल्ली-NCR के मार्केट

Credit: Instagram

सर्दियों की खरीदारी के दौरान आप सरोजिनी नगर को मिस नहीं कर सकते. यहां आपको काफी कम कीमत में ट्रेंडी, जैकेट और स्वेटर खरीद सकते हैं. इनकी कीमत 100 रुपये से शुरू हो जाती है.

सरोजनी नगर मार्केट

Credit: Instagram

सर्दियों में पहनने के लिए खरीदारी करते समय नॉर्थ दिल्ली के कमला नगर जरूर जाएं.यहां ब्रांडेड और लोकल कपड़ों की दुकानें हैं जहां आप अपनी सुविधानुसार जा सकते हैं. यहां के कपड़ों की कीमत 200 रुपये से शुरू है.

कमला नगर मार्केट

Credit: Instagram

कोट से लेकर जैकेट, स्वेटर से लेकर एक्सेसरीज़ तक, दिल्ली के इस सबसे भीड़-भाड़ वाले इलाके में मिल जाएगा. लेकिन याद रखें यहां हमेशा मोलभाव करने की कला दिखाएं. यहां कपड़ों की कीमत 500 रुपये से शुरु होती है.

लक्ष्मी नगर मार्केट

Credit: Instagram

दिल्ली के राजीव चौक पर स्थित पालिका बाजार सस्ते कपड़ों के लिए जाना जाता है लेकिन यहां आपको सौदेबाजी का जौहर दिखाना होगा. यहां के कपड़े जगह के मुताबिक महंगे लग सकते हैं. यहां कपड़ों की कीमत 600 रुपये से शुरू होती है.

पालिका बाजार

Credit: Instagram

नोएडा सेक्टर 18 के नीचे लगने वाला अट्टा मार्केट भी सस्ते कपड़ों के लिए फेमस है. लेकिन यहां शॉपिंग करते समय इस बात का ख्याल रखें कि आपको मोलभाव करना नहीं भूलना है. यहां के कपड़े आपको कुछ महंगे लग सकते हैं.

अट्टा मार्केट

Credit: Instagram