By: Aajtak

'बिकिनी' पहन दिल्ली मेट्रो में सफर कर रही थी 19 साल की लड़की...सामने आया और भी बोल्ड अवतार

दिल्ली मेट्रो में बिकिनी पहनकर ट्रैवल करने पर एक लड़की सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है. 

(Credit: prettypastry111122)

दिल्ली मेट्रो में बिकिनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की का नाम रिदम चानना (Rhythm Chanana) है जो 19 साल की है.

(Credit: prettypastry111122)

रिदम के इंस्टाग्राम पर दी गई जानकारी के मुताबिक, वह अपने आपको मॉडल और एक्ट्रेस बताती है.

(Credit: prettypastry111122)

रिदम ने इंस्टाग्राम पर अपने वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर किया है और लिखा है कि 'हां, ये मैं ही हूं.'

(Credit: prettypastry111122)
Pic Credit: prettypastry111122

रिदम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. उसने अपने बिकिनी-देसी लुक में फोटो-वीडियो भी शेयर किए हैं.

रिदम ने इस फोटो में टाई एंड डाई कपड़े से बनी व्हाइट और ग्रे रंग की ब्रालेट के साथ स्कर्ट पहनी हुई है. 

(Credit: prettypastry111122)

रिदम ने इस क्लिप में व्हाइट मिनी स्कर्ट के साथ ग्रे-ब्लैक ब्रालेट पहनी है. बालों को खुला रखा है और हेयर बैंड लगाया है. हाथ में मोतियों का ब्रेसलेट भी पहना है.

(Credit: prettypastry111122)

रिदम ने फोटो में ब्लैक स्कर्ट के साथ लाल रंग की बिकिनी कैरी की है और कान में मैचिंग के ईयररिंग्स पहने हैं. बालों को खुला छोड़ा है और मिनिमल मेकअप किया है.

(Credit: prettypastry111122)

रिदम ने इस फोटो में ब्लैक स्कर्ट के साथ पिंक स्ट्रैपलेस ब्रालेट कैरी की है. कानों में हूप्स पहने हैं और बालों को खुला रखकर उसके ऊपर गॉगल्स लगाया है. 

(Credit: prettypastry111122)

रिदम ने इस वीडियो में स्कार्फ को ब्रालेट की तरह यूज किया है और उसके साथ ब्लैक मिनी स्कर्ट कैरी किया है. बालों को खुला रखा है और हैवी मेकअप किया है.

(Credit: prettypastry111122)

इस फोटो में रिदम ने ग्रीन रंग के दुपट्टे को ब्रालेट की तरह यूज किया है. कानों में लाल ईयररिंग्स पहने हैं. बालों में स्टोन वाला हैयरबैंड लगाया है और हैवी मेकअप किया है.

(Credit: prettypastry111122)

रिदम ने इस फोटो में ब्लैक ऑफ शोल्डर फुल स्लीव्स टॉप पहना है और बालों को खुला रखते हुए अपना नो-मेकअप लुक दिखाया है.

(Credit: prettypastry111122)