'वड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका दीक्षित रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, देसी लुक के तो क्या ही कहने!

दिल्ली की 'वड़ा पाव गर्ल' भी उन लोगों में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.

सोशल मीडिया पर वायरल

Credit: Instagram

'वड़ा पाव गर्ल' के नाम से फेमस इस लड़की का रियल नाम चंद्रिका गेरा दीक्षित है जो दिल्ली में ही अपना ठेला लगाती थीं.

'वड़ा पाव गर्ल' के नाम से फेमस

Credit: Instagram

लेकिन कुछ समय पहले चंद्रिका गेरा दीक्षित ने अपनी नई दुकान खोली है. चंद्रिका अभी बिग बॉस ओटीटी के घर में हैं.

Credit: Instagram

रियल लाइफ में देखा जाए तो चंद्रिका बेहद स्टाइलिश हैं. वह अलग-अलग तरह की ड्रेसेज में फोटोज शेयर करती रहती हैं. जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं.

Credit: Instagram

चंद्रिका ने इस फोटो में रेड कलर की लूज मिडी ड्रेस पहनी है. एक हाथ में गोल्डन बैंगल्स पहने हैं और लाइट मेकअप के साथ बालों को खुला रखा हुआ है.

Credit: Instagram

चंद्रिका ने इस लुक के लिए पिंक लूज फिटिंग डेनिम पैंट के साथ फुल स्लीव्स वहाइट शर्ट को चुना है.

Credit: Instagram

चाय बेचकर फेमस हुए डॉली के साथ चंद्रिका ने इस फोटो मेंपिंक टीशर्ट के साथ व्हाइट जींस कैरी किया है और क्रॉस में हैंडबैग कैरी किया है. ब्लैक गॉगल्स और कैप ने कैजुअल लुक दिया है.

Credit: Instagram

चंद्रिका ने इस लुक के लिए गोल्डन कलर की शिमरी वी-नेकलाइन वाली ड्रेस पहनी थी. हेयर स्टाइलिंग के लिए अपने बालों को कर्ल करके साइड में रखा हुआ था.

Credit: Instagram

ट्रेडिशनल लुक के लिए चंद्रिका ने ग्रीन चौड़ी बॉर्डर वाली प्रिंटेड साड़ी के साथ विदाउट स्लीव्स वाला रेड ब्लाउज पहना है. हाथ में लाल चूड़ी, लाल बिंदी और स्ट्रेट बाल में वह पहचान में भी नहीं आ रही हैं.

Credit: Instagram

ऑल ब्लैक लुक के लिए चंद्रिका ने ब्लैक साटन की साड़ी चुनी है जिसे उन्होंने ब्लैक चूड़ी और ब्लैक स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ कैरी किया है.

Credit: Instagram

ब्राइडल शूट के लिए चंद्रिका ने पूरा दुल्हन का लुक रखा है.

Credit: Instagram

समर लुक के लिए चंद्रिका ने इस फोटो  में व्हाइट फ्लोरल फुल स्लीव्स ड्रेस पहनी है और लाइट मेकअप किया है.

Credit: Instagram