28 November 2022

'ढिंचक पूजा' का ग्लैमर देख उड़ जाएंगे होश, हो गईं इतनी खूबसूरत

(Credit: instagram/dhinchak-pooja)
(Credit: instagram/dhinchak-pooja)

बिग बॉस सीजन 11 की चर्चित कंटेस्टेंट 'ढिंचक पूजा' का नाम हर कोई जानता है.

(Credit: instagram/dhinchak-pooja)

'ढिंचक पूजा' का नया गाना 'सेल्फी मैंने लेली आज' सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

(Credit: instagram/dhinchak-pooja)

'ढिंचक पूजा' अपने पहले गाने के बाद इंटरनेट सेंशेसन बन गई थीं. उनका असली नाम पूजा जैन है.

(Credit: instagram/dhinchak-pooja)

'ढिंचक पूजा' को अब पहचानना काफी मुश्किल हो सकता है क्योंकि उन्होंने अपना मेकओवर करा लिया है.

(Credit: instagram/dhinchak-pooja)

'ढिंचक पूजा' अब बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश हो गई हैं.

(Credit: instagram/dhinchak-pooja)

'ढिंचक पूजा' इंडियन और वेस्टर्न हर तरह की ड्रेस पहनना पसंद करती हैं.

(Credit: instagram/dhinchak-pooja)

'ढिंचक पूजा' सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी स्टाइलिश फोटो शेयर करती रहती हैं.

(Credit: instagram/dhinchak-pooja)

'ढिंचक पूजा' अपने लुक्स के साथ काफी एक्सपेरिमेंट करती हैं जो उन्हें स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक देता है.

(Credit: instagram/dhinchak-pooja)

ग्लैमरस लुक के लिए 'ढिंचक पूजा' ड्रेस को लेयर भी करती हैं. इस फोटो में उन्होंने ग्लैम लुक के लिए ब्रालेट के ऊपर ब्लैक जैकेट कैरी की है.

(Credit: instagram/dhinchak-pooja)

पर्पल ऑफ शोल्डर स्ट्रेप्ड जंप सूट में ढिंचक पूजा काफी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने बालों को खुला रखा हुआ है.

(Credit: instagram/dhinchak-pooja)

अपने प्रोफेशन के मुताबिक, रैपर वाला लुक लाने के लिए 'ढिंचक पूजा' एसेसरीज कैरी करना भी नहीं भूलतीं.

(Credit: instagram/dhinchak-pooja)

'ढिंचक पूजा' को कलर्स पहनना काफी पसंद है. इस फोटो में उन्होंने ऑरेंज रंग का डीप नेक गाउन पहना हुआ है.

(Credit: instagram/dhinchak-pooja)

'ढिंचक पूजा' को महरून रंग के स्ट्रेप्स गाउन में काफी अच्छा लुक मिला है. अगर आप चाहें तो इस ड्रेस को ट्राय कर सकती हैं.

(Credit: instagram/dhinchak-pooja)

'ढिंचक पूजा' को स्लिट ड्रेस में कैजुअल लुक मिला है. ड्रेस के साथ एक्सपेरिमेंट करके वह अपनी स्टाइलिंग को बदलती रहती हैं. 

(Credit: instagram/dhinchak-pooja)

'ढिंचक पूजा' ने बीच लुक पाने के लिए स्लीवलेस कॉटन ड्रेस पहनी हुई है और उसके साथ गॉगल्स कैरी किया हुआ है.

(Credit: instagram/dhinchak-pooja)

'ढिंचक पूजा' की स्टाइलिंग देखकर लगता है कि वह अपनी स्टाइल से कोई समझौता नहीं करतीं. आप चाहें तो उनकी स्टाइल से इंस्पिरिएशन ले सकती हैं.

(Credit: instagram/dhinchak-pooja)