'ढिंचक पूजा' का ग्लैमर देख उड़ जाएंगे होश, हो गईं इतनी खूबसूरत
(Credit: instagram/dhinchak-pooja)बिग बॉस सीजन 11 की चर्चित कंटेस्टेंट 'ढिंचक पूजा' का नाम हर कोई जानता है.
'ढिंचक पूजा' का नया गाना 'सेल्फी मैंने लेली आज' सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
'ढिंचक पूजा' अपने पहले गाने के बाद इंटरनेट सेंशेसन बन गई थीं. उनका असली नाम पूजा जैन है.
'ढिंचक पूजा' को अब पहचानना काफी मुश्किल हो सकता है क्योंकि उन्होंने अपना मेकओवर करा लिया है.
'ढिंचक पूजा' अब बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश हो गई हैं.
'ढिंचक पूजा' इंडियन और वेस्टर्न हर तरह की ड्रेस पहनना पसंद करती हैं.
'ढिंचक पूजा' सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी स्टाइलिश फोटो शेयर करती रहती हैं.
(Credit: instagram/dhinchak-pooja)'ढिंचक पूजा' अपने लुक्स के साथ काफी एक्सपेरिमेंट करती हैं जो उन्हें स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक देता है.
ग्लैमरस लुक के लिए 'ढिंचक पूजा' ड्रेस को लेयर भी करती हैं. इस फोटो में उन्होंने ग्लैम लुक के लिए ब्रालेट के ऊपर ब्लैक जैकेट कैरी की है.
(Credit: instagram/dhinchak-pooja)पर्पल ऑफ शोल्डर स्ट्रेप्ड जंप सूट में ढिंचक पूजा काफी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने बालों को खुला रखा हुआ है.
अपने प्रोफेशन के मुताबिक, रैपर वाला लुक लाने के लिए 'ढिंचक पूजा' एसेसरीज कैरी करना भी नहीं भूलतीं.
'ढिंचक पूजा' को कलर्स पहनना काफी पसंद है. इस फोटो में उन्होंने ऑरेंज रंग का डीप नेक गाउन पहना हुआ है.
'ढिंचक पूजा' को महरून रंग के स्ट्रेप्स गाउन में काफी अच्छा लुक मिला है. अगर आप चाहें तो इस ड्रेस को ट्राय कर सकती हैं.
'ढिंचक पूजा' को स्लिट ड्रेस में कैजुअल लुक मिला है. ड्रेस के साथ एक्सपेरिमेंट करके वह अपनी स्टाइलिंग को बदलती रहती हैं.
'ढिंचक पूजा' ने बीच लुक पाने के लिए स्लीवलेस कॉटन ड्रेस पहनी हुई है और उसके साथ गॉगल्स कैरी किया हुआ है.
'ढिंचक पूजा' की स्टाइलिंग देखकर लगता है कि वह अपनी स्टाइल से कोई समझौता नहीं करतीं. आप चाहें तो उनकी स्टाइल से इंस्पिरिएशन ले सकती हैं.