19 November 2022

'लाल साड़ी-गजरा' पहनकर रशियन पति के साथ नजर आई ये एक्ट्रेस, देसी लुक में ढाया कहर

(Credit: Instagram/Shriya Saran)
(Credit: Instagram/Shriya Saran)

'दृश्यम 2' मूवी में साउथ ब्यूटी श्रिया सरन (Shriya Saran) ने विजय सलगांवकर (अजय देवगन) की वाइफ नंदिनी सलगांवकर का रोल प्ले किया है.

(Credit: Instagram/Shriya Saran)

साउथ स्टार श्रिया सरन को उनकी एक्टिंग और ग्लैमर के लिए जाना जाता है.

(Credit: Instagram/Shriya Saran)

श्रिया सरन ने रशियन टेनिस प्लेयक आंद्रेई कोस्चिव (Andrei Koscheev) से शादी की है.

(Credit: Instagram/Shriya Saran)

श्रिया और उनके पति दोनों वेकेशन पर जाते हैं और रोमांटिक फोटोज शेयर करते हैं.

(Credit: Instagram/Shriya Saran)

अपनी मूवी की स्क्रीनिंग में श्रिया सरन अपने पति आंद्रेई के साथ नजर आईं.

(Credit: Instagram/Shriya Saran)

श्रिया सरन और उनके पति आंद्रेई की फोटो-वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.

(Credit: Instagram/Shriya Saran)

श्रिया सरन स्क्रीनिंग में काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने लाल रंग की साड़ी पहनी थी. ब्यूटी बोन से उनके लुक में चार चांद लग गए थे.

(Credit: Instagram/Shriya Saran)

श्रिया सरन स्क्रीनिंग में काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने लाल रंग की साड़ी पहनी थी. साड़ी ऑर्गेंजा स्टाइल की थी जो तोरनी ब्रांड की थी.

(Credit: Instagram/Shriya Saran)

 साड़ी के साथ जिग-जैग स्टाइल थ्रेड डिटेलिंग वाले हॉफ स्लीव्स ब्लाउज किया था. ब्यूटी बोन से उनके लुक में चार चांद लग गए थे.

(Credit: Instagram/Shriya Saran)

श्रिया ने कान में बड़े ईयररिंग्स, चूड़ी और रिंग कैरी की थी. श्रिया ने को देखकर लग रहा है कि उन्होंने काफी लाइट मेकअप किया है. 

(Credit: Instagram/Shriya Saran)

बालों में बन बनाया हुआ है और उस पर लगाए हुए गजरे से उनका लुक और बढृ गया था.

(Credit: Instagram/Shriya Saran)


श्रिया सरन के पति आंद्रेई ने स्काय ब्लू कलर के सूट को व्हाइट शर्ट के साथ मैच किया था.