'लाल साड़ी-गजरा' पहनकर रशियन पति के साथ नजर आई ये एक्ट्रेस, देसी लुक में ढाया कहर
(Credit: Instagram/Shriya Saran)'दृश्यम 2' मूवी में साउथ ब्यूटी श्रिया सरन (Shriya Saran) ने विजय सलगांवकर (अजय देवगन) की वाइफ नंदिनी सलगांवकर का रोल प्ले किया है.
साउथ स्टार श्रिया सरन को उनकी एक्टिंग और ग्लैमर के लिए जाना जाता है.
श्रिया सरन ने रशियन टेनिस प्लेयक आंद्रेई कोस्चिव (Andrei Koscheev) से शादी की है.
श्रिया और उनके पति दोनों वेकेशन पर जाते हैं और रोमांटिक फोटोज शेयर करते हैं.
अपनी मूवी की स्क्रीनिंग में श्रिया सरन अपने पति आंद्रेई के साथ नजर आईं.
श्रिया सरन और उनके पति आंद्रेई की फोटो-वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.
श्रिया सरन स्क्रीनिंग में काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने लाल रंग की साड़ी पहनी थी. ब्यूटी बोन से उनके लुक में चार चांद लग गए थे.
श्रिया सरन स्क्रीनिंग में काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने लाल रंग की साड़ी पहनी थी. साड़ी ऑर्गेंजा स्टाइल की थी जो तोरनी ब्रांड की थी.
साड़ी के साथ जिग-जैग स्टाइल थ्रेड डिटेलिंग वाले हॉफ स्लीव्स ब्लाउज किया था. ब्यूटी बोन से उनके लुक में चार चांद लग गए थे.
श्रिया ने कान में बड़े ईयररिंग्स, चूड़ी और रिंग कैरी की थी. श्रिया ने को देखकर लग रहा है कि उन्होंने काफी लाइट मेकअप किया है.
बालों में बन बनाया हुआ है और उस पर लगाए हुए गजरे से उनका लुक और बढृ गया था.
श्रिया सरन के पति आंद्रेई ने स्काय ब्लू कलर के सूट को व्हाइट शर्ट के साथ मैच किया था.