आम हो या खास हर कोई दुर्गाष्टमी और नवरात्रि के जश्न में डूबा हुआ है. इसमें बॉलीवुड हीरोइनें भी पीछे नहीं हैं.
Credit: Varinder chawla instagram
कियारा आडवाणी से लेकर रानी मुखर्जी, काजोल, हेमा मालिनी, ईशा देओल, सुष्मिता सेन और शरवरी वाघ पारंपरिक परिधानों में दुर्गा पूजा के पंडाल पहुंचीं और मां दुर्गा के दर्शन किए.
Credit: Varinder chawla instagram
इस दौरान एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज के साथ आइवरी-गोल्डन साड़ी पहनी थीं जिसमें वो बेहद सुंदर नजर आ रही थीं.
Credit: Varinder chawla instagram
उन्होंने गले में डबल लेयर्ड चोकर और हाथों में कंगन पहने थे. बिंदी और सिंदूर के साथ रानी पूरी तरह ट्रैडिशनल लुक में नजर आईं. उन्होंने बालों में जूड़ा बनाया हुआ था.
Credit: Varinder chawla instagram
एक्ट्रेस हेमा मालिनी भी अपनी बेटी ईशा देओल के साथ दुर्गा पंडाल पहुंचीं. इस दौरान हेमा ने पर्पल रंग की सिल्क साड़ी पहनी थी जबकि ईशा आइवरी साड़ी में दिखीं.
Credit: Varinder chawla instagram
दोनों ने गले में जड़ाऊ हार, ईयररिंग्स और हाथों में चूड़ियां पहनी थीं. इस दौरान दोनों ने अपनों बालों में जूड़ा बनाया हुआ था.
Credit: Varinder chawla instagram
कियारा आडवाणी ने भी पंडाल पहुंचकर मां दुर्गा के दर्शन किए. इस दौरान कियारा ग्रीन रंग का सूट पहना था. उन्होंने कानों में ईयररिंग्स, माथे पर बिंदी और हाथों में चूड़िया पहनी थीं.
Credit: Varinder chawla instagram
एक्ट्रेस काजोल अपने बेटे के साथ दुर्गा पंडाल पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ गुलाबी रंग की साड़ी पहनी हुई थी. काजोल ने हाथ में एक पोटली बैल भी कैरी किया था.
Credit: Varinder chawla instagram
दुर्गा पंडाल पहुंचीं एक्ट्रेस शारवरी वाघ ने सुंदर प्लाजो सेट पहना था. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने चोकर नेकलेस और कानों में मैचिंग ईयररिंग्स पहने थे. ग्लॉसी मेकअप में वो काफी सुंदर लग रही थीं.
Credit: Varinder chawla instagram
एक्ट्रेस सुश्मिता सेन भी गुलाबी रंग की साड़ी में दुर्गा पंडाल पहुंचीं. उन्होंने इस दौरान बालों को बांधा हुआ था. उन्होंने कानों में ईयररिंग्स और हाथों में चूड़ियां पहनी थीं. माथे पर बिंदी और पिंक लिपस्टिक में वो बहुत प्यारी लग रही थीं.
Credit: Varinder chawla instagram