1 रुपये के सिक्के से बनाएं मेहंदी का डिजाइन, पिया जी हो जाएंगे लट्टू

14 Oct 2024

By: Aajtak.in

करवा चौथ का व्रत इस बार 20 अक्टूबर को किया जाएगा. इस दिन सुहागिन स्त्रियां लाल जोड़ा पहन और 16 श्रृंगार करके अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती हैं.  

Credit: PTI

करवा चौथ पर 16 श्रृंगार करके तैयार होने का खास महत्व है. 16 श्रृंगार में मेहंदी भी आती है.

Credit: PTI

करवा चौथ के मौके पर मेहंदी लगवाने के लिए शादीशुदा महिलाएं हजारों रुपये खर्च कर देती हैं.

Credit: PTI

अगर आप भी इस करवा चौथ आपने हाथों में मेहंदी लगाने का सोच रही हैं, लेकिन इतने पैसे खर्च करने का मूड नहीं है तो हम आपके लिए आसान मेहंदी डिजाइन लाए हैं.

Credit: PTI

इस डिजाइन को लगाने के लिए आपको सिर्फ और सिर्फ 1..2 या 10 रुपये के सिक्के की जरूरत होगी. 

Credit: AI

अपने हाथ पर बेल की तरह से थोड़ा-थोड़ा गैप देकर 4 सिक्के रख लें.  

Credit: Youtube

उसके बाद सिक्के के चारों तरफ मेहंदी की कीप से छोटे-छोटे डॉट लगाएं. ये करने के बाद अब वो सिक्का हटा दें. 

Credit: Youtube

सिक्के को हटाने के बाद ईयरबड्स की मदद से उन डॉट्स को अंदर की ओर फैलाएं. इन्हें कुछ इस तरह फैलाना है कि ये फूल की शेप में आ जाएं.

Credit: Youtube

अब बीच में डॉट लगाकर उसके चारों पर छोटी-छोटी डॉट्स लगाएं और अंत में सभी फूलों को लाइन से सभी फूलों को जोड़ दें.

Credit: Youtube