रेड लाइट एरिया, सेक्स वर्कर्स, कपड़ों के ऐड को लेकर डिजाइनर पर भड़के लोग

फैशन डिजाइनर करण तोरणी ने हाल ही में अपने कपड़ों का नया कलेक्शन लॉन्च किया है जिसका ऐड कैंपेन 'चांदनी रातें' काफी सुर्खियों में है.

PC: Instagram

करण तोरणी ने दरअसल अपने कैंपेन के लिए सेक्स वर्कर्स की लाइफ से प्रेरणा ली है. 

PC: Instagram

उनके इस कैंपेन में 'द सूटेबल बॉय' की एक्ट्रेस तान्‍या मनिकतला भी हैं जो एक सेक्स वर्कर बनी हैं.

PC: Instagram

इसके अलावा भी कैपेंन में कई मॉडल्स सेक्स वर्कर के रोल में तोरणी के कपड़ों को प्रदर्शित कर रही हैं.

PC: Instagram

इस कैंपेन की शूटिंग दिल्ली में हुई है जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो तोरणी ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किए. 

PC: Instagram

हालांकि इस कैंपेन को लेकर तोरणी सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किए जा रहे हैं.

PC: Instagram

तोरणी पर लोगों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने कैंपेन के जरिए सेक्स वर्कर्स के पेशे को ग्लैमराइज करने की कोशिश की है.

PC: Instagram

एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'दुनिया के सबसे क्रूर पेशे का महिमामंडन करना बेहद परेशान करने वाला है.' 

PC: Instagram

एक और यूजर ने लिखा, 'अमीर लोग सेक्स वर्कर्स के जीवन को खूबसूरत और ग्लैमरस बना कर कपड़े बेच रहे हैं जबकि वास्तविक जीवन में आप लोग में से कोई उनके साथ इंसान की तरह भी पेश नहीं आएगा.'

PC: Instagram