6 Feb 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस 15 विनर रुबीना दिलैक टेलिविजन इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं.
Credit: Instagram
रुबीना 27 नवंबर 2023 को जुड़वां बेटियों की मां बनी हैं. उन्होंने बेटियों का नाम जीवा और एधा रखा है. डिलीवरी के बाद रुबीना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं.
Credit: Instagram
रुबीना अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. रूबीना के इस नए फोटोशूट में वह पोस्टपार्टम प्रेग्नेंसी के बाद कर्व्स फ्लांट किए हैं. रुबीना ने इन फोटोज में काफी खूबसूरत नारंगी लाइनिंग वाली डेकोरेटेड साड़ी पहनी है.
Credit: Instagram
साड़ी को वी-नेकलाइन वाले हैवी कढ़ाई वाले स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ कैरी किया है. लुक को पूरा करने के लिए नो-एसेसरीज लुक कैरी किया है. हाथ में सिर्फ एक रिंग पहनी है.
Credit: Instagram
रुबीना के सेंटर पार्टेड खुले हुए कर्ली हेयर्स, लाल लिप शेड, कोहल-लाइनिंग वाली आंखें, ब्लश्ड चीक्स और मस्करा वाली आंखों से उनका लुक काफी अच्छा लगा है.
Credit: Instagram
रूबीना ने इंस्टाग्राम पर कुछ समय पहले बताया था कि उन्होंने डिलीवरी के बाद कैसे डेढ़ महीने के अंदर अपना 10 किलो वजन कम किया था.
Credit: Instagram
रूबीना ने इंस्टाग्राम पर बताया, 'डिलीवरी के 10 वें दिन से ही मैंने योग करना शुरू कर दिया था.'
Credit: Instagram
'डिलीवरी के 10वें दिन जिमिंग शुरू कर दी थी और 33 वें दिन मैंने पिलाटीज क्लास शुरू कर दी थी.'
Credit: Instagram
'सर्जरी के 36 वें दिन मैंने अपना पहला शीर्षासन करने की कोशिश की थी. मैं अभी तक 10 किलो वजन कम कर चुकी हूं, 6 किलो और घटाना बाकी है.'
Credit: Instagram
रूबीना ने इंटरव्यू के दौरान बताया था, 'मैं पूरी प्रेग्नेंसी के समय एक्टिव बनी रही. मेरे पेट में जुड़वां बच्चे थे, इस कारण मुझे काफ परेशानी भी हुई.'
Credit: Instagram
'ऐसे में आपको माइंडफुल ईटिंग करना चाहिए. मेरे गाइनोकॉलोजिस्ट ने मुझे एक्टिव बने रहने के लिए हमेशा पुश किया था जिसके कारण प्रेग्नेंसी स्मूद हुई.'
Credit: Instagram