By: Aajtak.in

फिल्मफेयर में इन हीरोइनों का रहा जलवा, किसी ने पहनी 30 लाख की ड्रेस तो किसी ने सूट पहन लूटी महफिल 

मुंबई में हाल ही में 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां एक से बढ़कर एक आउटफिट में पहुंचीं.

PC: Instagram

अवॉर्ड सेरेमनी में बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीतने वाली आलिया भट्ट ने अपने लुक से भी लोगों का दिल जीत लिया.

PC: Instagram

उन्होंने इस पार्टी के लिए शोल्डरलेस ब्लैक कलर का मरमेड गाउन पहना था.

PC: Instagram

आलिया ने न्यूड लिपस्टिक, आईलाइनर, आईशैडो और स्लीक बन के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.

PC: Instagram

इस इवेंट में पूजा हेगड़े ने हॉल्टर नेक का सिल्वर कलर शिमरी गाउन पहना था जिस पर सीक्वन डिटेलिंग का काम था.

PC: Instagram

उन्होंने होठों पर डार्क लिपस्टिक, ग्लॉसी मेकअप और बालों को सेंटर पार्टेड लुक दिया हुआ था.

PC: Instagram

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने इस इवेंट में बैंगनी रंग का कॉर्सेट कट वाला खूबसूरत गाउन पहना था.

PC: Instagram

उन्होंने अपने लुक को डायमंड नेकलेस और रिंग्स के साथ कंप्लीट किया था.

PC: Instagram

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में भूमि पेडनेकर व्हाइट कलर का गाउन पहनकर पहुंचीं. उनकी ड्रेस का अपर पार्ट कॉर्सेट टॉप और लोअर पार्ट प्लीटेड स्कर्ट की डिजाइन में था जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही थीं.

PC: Instagram

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने इस दौरान गोल्डन  टॉप और धोती स्टाइल स्कर्ट पहनी थी जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

PC: Instagram

उनकी यह ड्रेस जितनी यूनीक थी, उतनी ही कीमती भी थी, रिपोर्ट्स में उर्वशी की इस ड्रेस की कीमत 30 लाख रुपये बताई गई है.

PC: Instagram

एक्ट्रेस काजोल ने इस फंक्शन के लिए साड़ी या गाउन की जगह सबसे अलग ड्रेस का चुनाव किया.

PC: Instagram

वो इस फंक्शन में स्टनिंग पैंटसूट पहनकर पहुंचीं थीं जिसमें शिमरी डिटेल वाला एक ओवरसाइज्ड ब्लेजर था.

PC: Instagram

काजोल का यह लुक रेड कार्पेट हीरोस से प्रेरित था जो इस तरह के गेटअप में अवॉर्ड फंक्शन में आते हैं. उन्होंने इस लुक को और इन्हैन्स करने के लिए हाथों में अपने पति अजय देवगन की घड़ी भी पहनी हुई थी.

PC: Instagram

काजोल के इस लुक की कई लोगों ने तारीफ की. एक यूजर ने उनकी तस्वीर पर कमेंट कर लिखा, 'आप हमारी क्वीन और हीरो दोनों हैं.'

PC: Instagram

PC: Instagram