मुंबई में हाल ही में 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां एक से बढ़कर एक आउटफिट में पहुंचीं.
अवॉर्ड सेरेमनी में बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीतने वाली आलिया भट्ट ने अपने लुक से भी लोगों का दिल जीत लिया.
उन्होंने इस पार्टी के लिए शोल्डरलेस ब्लैक कलर का मरमेड गाउन पहना था.
आलिया ने न्यूड लिपस्टिक, आईलाइनर, आईशैडो और स्लीक बन के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.
इस इवेंट में पूजा हेगड़े ने हॉल्टर नेक का सिल्वर कलर शिमरी गाउन पहना था जिस पर सीक्वन डिटेलिंग का काम था.
उन्होंने होठों पर डार्क लिपस्टिक, ग्लॉसी मेकअप और बालों को सेंटर पार्टेड लुक दिया हुआ था.
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने इस इवेंट में बैंगनी रंग का कॉर्सेट कट वाला खूबसूरत गाउन पहना था.
उन्होंने अपने लुक को डायमंड नेकलेस और रिंग्स के साथ कंप्लीट किया था.
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में भूमि पेडनेकर व्हाइट कलर का गाउन पहनकर पहुंचीं. उनकी ड्रेस का अपर पार्ट कॉर्सेट टॉप और लोअर पार्ट प्लीटेड स्कर्ट की डिजाइन में था जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही थीं.
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने इस दौरान गोल्डन टॉप और धोती स्टाइल स्कर्ट पहनी थी जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
उनकी यह ड्रेस जितनी यूनीक थी, उतनी ही कीमती भी थी, रिपोर्ट्स में उर्वशी की इस ड्रेस की कीमत 30 लाख रुपये बताई गई है.
एक्ट्रेस काजोल ने इस फंक्शन के लिए साड़ी या गाउन की जगह सबसे अलग ड्रेस का चुनाव किया.
वो इस फंक्शन में स्टनिंग पैंटसूट पहनकर पहुंचीं थीं जिसमें शिमरी डिटेल वाला एक ओवरसाइज्ड ब्लेजर था.
काजोल का यह लुक रेड कार्पेट हीरोस से प्रेरित था जो इस तरह के गेटअप में अवॉर्ड फंक्शन में आते हैं. उन्होंने इस लुक को और इन्हैन्स करने के लिए हाथों में अपने पति अजय देवगन की घड़ी भी पहनी हुई थी.
काजोल के इस लुक की कई लोगों ने तारीफ की. एक यूजर ने उनकी तस्वीर पर कमेंट कर लिखा, 'आप हमारी क्वीन और हीरो दोनों हैं.'