5th December 2021 By: Meenakshi Tyagi

इस तरह करें मेकअप, मिलेगा नेचुरल ग्लोइंग लुक 

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि अच्छा मेकअप किसी भी महिला के आत्मविश्वास को बढ़ा देता है. 

कुछ खास मौकों पर आप दूसरों को इंप्रेस करने के लिए भी मेकअप करती हैं.

पर ये सोच लेना कि मेकअप जितना अधिक होगा आप उतनी सुंदर दिखेंगी, गलत है. 

मेकअप करने के दौरान इन बातों का ध्यान रखकर आप अपनी नेचुरल खूबसूरती को और निखार सकती हैं. 

किसी भी मौके पर मेकअप बहुत हैवी नहीं होना चाहिए. हैवी मेकअप तुरंत नोटिस में आ जाता है. 

हल्का मेकअप आपके नेचुरल लुक को निखारने का काम करता है.

एक्स्ट्रा कोटेड लैशेज आपके लुक को बिगाड़ सकते हैं. हल्का मसकारा लगाकर आप ज्यादा खबसूरत नजर आएंगी.

चेहरे को मेकअप करने के साथ ही आप अपने पैर और हाथों को अच्छी तरह से साफ करके उस पर मॉश्चराइजर लगाएं. ताकि वो रूखे-बेजान न लगें.

अगर आपके बाल खोलने पर बहुत हैवी और बिखरे-बिखरे नजर आते हैं तो कोशिश कीजिए कि उन्हें बांध कर ही रखें. 

जरूरी नहीं कि दूसरों की तरह आप भी बाल खुले रखकर ही सुंदर लगेंगी. आप बंधे बालों में ही हसीन लग सकती हैं.

होंठो पर ऐसी ही लिपस्ट‍िक का इस्तेमाल करें जो आपके कॉम्पलेक्शन को सूट करे. 

अगर आपका कॉम्पलेक्शन डार्क है तो लाइट शेड लिपस्टिक का इस्तेमाल करें. 

इन टिप्स को फॉलो कर आप मेकअप करने के बावजूद भी नेचुरल ग्लोइंग लुक पा सकती हैं. 

फैशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More