शिल्पा ने लाल तो सोनम ने पहना हरा रंग, करवाचौथ पर पतियों के लिए ऐसे सजीं हीरोइनें

कल पूरे देश में करवाचौथ का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें बॉलीवुड हीरोइनें भी पीछे नहीं रहीं.

कल देश भर में महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था. वहीं, इस दौरान रवीना टंडन से लेकर शिल्पा शेट्टी तक कई बॉलीवुड हीरोइनें भी ये त्योहार मनाती नजर आईं.

शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर करवाचौथ की कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें वो लाल और गोल्डन रंग के लहंगे में नजर आईं.

शिल्पा इस दौरान पूरी तरह सोलहा श्रृंगार में नजर आईं. उन्होंने हाथों में मेहंदी, माथे पर बिंदी, नथ और हाथों में चूड़ियां पहनी हुई थीं. इस लुक में वो बेहद सुंदर लग रही थीं.

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने भी अपना पहला करवाचौथ का व्रत रखा था. 

उन्होंने डायमंड के मैचिंग ईयररिंग्स, माथे पर सिंदूर और गुलाबी रंग शरारा सूट पहना हुआ था जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही थीं.

अपने स्टाइल के लिए मशहूर सोनम कपूर ने करवाचौथ पर लाल या गुलाबी रंग से हटके लाइट ग्रीन कलर को चुना था. उन्होंने इस दौरान चंदेरी का लहंगा सेट पहना हुआ था जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही थीं.

उन्होंने मैचिंग ईयररिंग्स और हाथ में एक पोटली बैग कैरी किया हुआ था.

सोनम कपूर ने इस दौरान अपने गले में अलग-अलग आकार के चांद के स्टिकर भी लगा रखे थे. 

इस मौके पर एक्ट्रेस रवीना टंडन लाल और गोल्डन रंग के सूट में नजर आईं. उन्होंने माथे पर सिंदूर और कानों में स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.

वहीं, एक्ट्रेस मौनी रॉय ने भी करवाचौथ पर लाल रंग की साड़ी पहनी थी. 

उन्होंने मांग में सिंदूर, कानों में झुमके और गले में चोकर के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.