'गैंग्स ऑफ वासेपुर' मूवी का हर कैरेक्टर सुपरहिट था. उनके पहनावे से लेकर उनकी एक्टिंग तक, हर चीज फैंस को पसंद आई.
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' मूवी में इंटीमेट सीन देने वाली एक्ट्रेस और मनोज वाजपेयी के डायलॉग-कॉमेडी सीन भी सभी को याद ही होंगे.
मूवी में सरदार खान (मनोज बाजपेयी) की दूसरी वाइफ दुर्गा का किरदार भी काफी फेमस हुआ था. आज भी उनके काफी मीम्स वायरल होते हैं.
मूवी में बोल्ड बंगालन का किरदार निभाने वाली इस एक्ट्रेस का नाम रीमा सेन (Reema sen) है.
29 अक्टूबर 1981 को जन्मी रीमा 41 साल की हो गई हैं लेकिन उनकी फिटनेस और ट्रांसफॉर्मेशन देख कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता.
रीमा सेन ने उम्र से 9 साल बड़े बिजनेसमैन से शादी की थी और 2013 में बच्चे की मां बनी थीं. वह10 साल के बच्चे की मां हैं लेकिन अभी भी काफी फिट और स्टाइलिश हैं.
रीमा सेन ने एक ईवेंट के दौरान डीप नेक ऑफ शोल्डर गाउन पहना हुआ है. कमर पर सेक्विन्स का बेल्ट है जिससे उनका फिगर उभरकर सामने आया है. लाइट लिपस्टिक, बिंदी, खुले बाल से उन्हें सोबर लुक मिला है.
ट्यूब टॉप स्टाइल वाले इस महरून ब्लाउज के साथ रीमा सेन ने मैचिंग का लहंगा कैरी किया है. हैवी चोकर, हार, बेंदा, झुमका, नथ आदि जूलरी से उन्हें रॉयल लुक मिला है.
रीमा सेन ने बिशप स्लीव्स वाली पिंक शर्ट के साथ डेनिम जींस कैरी किया है जिसमें वह काफी कैजुअल दिख रही हैं. नो-मेकअप लुक के साथ उन्होंने बालों को खुला रखा है.
41 साल की रीमा सेन ने ब्लू डेनिम जींस के साथ बिशप स्लीव्स वाला सिल्वर डीप नेक ग्लिटर टॉप कैरी किया है. हैवी मेकअप के साथ बालों को खुला रखा है.
10 साल के बच्चे की मां रीमा सेन ने इस फोटो में ऑफ शोल्डर ब्लू मिनी ड्रेस कैरी की है. इस ड्रेस में सामने की ओर एक ब्रॉच लगा हुआ है और ड्रेस को नेक बैंड से सपोर्ट मिला है.
रीमा सेन ने इस फोटो में लाइट ग्लिटर वाली व्हाइट मिनी ड्रेस कैरी की है. साथ में उन्होंने मोतियों से बनी जूलरी कैरी की है. मेकअप, खुले बाल के साथ वह काफी खूबसूरत लग रही हैं.