'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में साड़ी पहनने वाली एक्ट्रेस का गजब ट्रांसफॉर्मेशन! 41 की उम्र में भी है इतनी ग्लैमरस

'गैंग्‍स ऑफ वासेपुर' मूवी का हर कैरेक्टर सुपरहिट था. उनके पहनावे से लेकर उनकी एक्टिंग तक, हर चीज फैंस को पसंद आई. 

(Image credit: Instagram/Reema sen)

'गैंग्‍स ऑफ वासेपुर' मूवी में इंटीमेट सीन देने वाली एक्ट्रेस और मनोज वाजपेयी के डायलॉग-कॉमेडी सीन भी सभी को याद ही होंगे.

(Image credit: Instagram/Reema sen)

मूवी में सरदार खान (मनोज बाजपेयी) की दूसरी वाइफ दुर्गा का किरदार भी काफी फेमस हुआ था. आज भी उनके काफी मीम्स वायरल होते हैं.

(Image credit: Instagram/Reema sen)

मूवी में बोल्ड बंगालन का किरदार निभाने वाली इस एक्ट्रेस का नाम रीमा सेन (Reema sen) है.

(Image credit: Instagram/Reema sen)

29 अक्‍टूबर 1981 को जन्‍मी रीमा 41 साल की हो गई हैं लेकिन उनकी फिटनेस और ट्रांसफॉर्मेशन देख कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता.

(Image credit: Instagram/Reema sen)

रीमा सेन ने उम्र से 9 साल बड़े बिजनेसमैन से शादी की थी और 2013 में बच्चे की मां बनी थीं. वह10 साल के बच्चे की मां हैं लेकिन अभी भी काफी फिट और स्टाइलिश हैं.

(Image credit: Instagram/Reema sen)

रीमा सेन ने एक ईवेंट के दौरान डीप नेक ऑफ शोल्डर गाउन पहना हुआ है. कमर पर सेक्विन्स का बेल्ट है जिससे उनका फिगर उभरकर सामने आया है. लाइट लिपस्टिक, बिंदी, खुले बाल से उन्हें सोबर लुक मिला है.

(Image credit: Instagram/Reema sen)

ट्यूब टॉप स्टाइल वाले इस महरून ब्लाउज के साथ रीमा सेन ने मैचिंग का लहंगा कैरी किया है. हैवी चोकर, हार, बेंदा, झुमका, नथ आदि जूलरी से उन्हें रॉयल लुक मिला है.

(Image credit: Instagram/Reema sen)

रीमा सेन ने बिशप स्लीव्स वाली पिंक शर्ट के साथ डेनिम जींस कैरी किया है जिसमें वह काफी कैजुअल दिख रही हैं. नो-मेकअप लुक के साथ उन्होंने बालों को खुला रखा है.

(Image credit: Instagram/Reema sen)

41 साल की रीमा सेन ने ब्लू डेनिम जींस के साथ बिशप स्लीव्स वाला सिल्वर डीप नेक ग्लिटर टॉप कैरी किया है. हैवी मेकअप के साथ बालों को खुला रखा है.

(Image credit: Instagram/Reema sen)

10 साल के बच्चे की मां रीमा सेन ने इस फोटो में ऑफ शोल्डर ब्लू मिनी ड्रेस कैरी की है. इस ड्रेस में सामने की ओर एक ब्रॉच लगा हुआ है और ड्रेस को नेक बैंड से सपोर्ट मिला है.

(Image credit: Instagram/Reema sen)

रीमा सेन ने इस फोटो में लाइट ग्लिटर वाली व्हाइट मिनी ड्रेस कैरी की  है. साथ में उन्होंने मोतियों से बनी जूलरी कैरी की है. मेकअप, खुले बाल के साथ वह काफी खूबसूरत लग रही हैं.

(Image credit: Instagram/Reema sen)