3 January 2022

गौहर खान ने बेबी बंप दिखाते शेयर की फोटो, पहनी ये खूबसूरत ड्रेस

(Credit: instagram/Gauhar khan)

गौहर खान (Gauahar Khan) काफी फेमस एक्ट्रेस हैं.

(Credit: instagram/Gauhar khan)

गौहर खान की खूबसूरती और फिटनेस का हर कोई फैन है.

(Credit: instagram/Gauhar khan)

गौहर खान की शादी जैद दरबार से हुई थी और अब शादी के 2 साल बाद वह मां बनने जा रही हैं.

(Credit: instagram/Gauhar khan)

गौहर खान ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है.

(Credit: instagram/Gauhar khan)


लेटेस्ट फोटो में गौहर खान ने इस फोटो में बेबी बंप दिखाया है.

(Credit: instagram/Gauhar khan)

गौहर खान ने बेबी बंप के साथ ऑफ शोल्डर व्हाइट स्ट्रेपलेस ड्रेस पहनी है.

(Credit: instagram/Gauhar khan)

सफेद स्ट्रैपलेस ड्रेस में वह बेहद खूबसूरत और रेडिएटेड प्रेग्नेंसी ग्लो में नजर आ रही थीं

(Credit: instagram/Gauhar khan)

स्ट्रैपलेस ड्रेस में कमर से नीचे सिल्हुट बनी हुई हैं जिससे नीचे की ओर घेर बन गया है.

(Credit: instagram/Gauhar khan)

गौहर ने एक हाथ में घड़ी और दूसरे हाथ में कंगन पहना हुआ है. साथ में मैचिंग के सैंडल पहने हुए हैं.

(Credit: instagram/Gauhar khan)

गौहर खान ने बालों को खुला करके दाईं ओर रखा है और नो-मेकअप लुक दिखाया है.

(Credit: instagram/Gauhar khan)

गौहर खान ने जो फोटो शेयर की हैं वह गोवा के रिजॉर्ट की हैं.

(Credit: instagram/Gauhar khan)