17 December 2022 By: Mradul Singh Rajpoot

करोड़ों के गहने, सोने का मोबाइल! ऐसी लग्जरी लाइफ जीते हैं
 'Golden Guys'

'बिग बॉस 16' में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री में 'गोल्डन गाइज' ने एंट्री ली थी.

(Credit: instagram/realsunnynanasahebwaghchoure)

'गोल्डन गाइज' नाम से फेमस सनी वाघचौरे और बंटी गुर्जर करोड़ों रुपये का सोना पहनते हैं और काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं. 

(Credit: instagram/realsunnynanasahebwaghchoure)

Aajtak.in से बात करते हुए सनी ने अपनी लाइफस्टाइल के बारे में बताया था. 

(Credit: instagram/realsunnynanasahebwaghchoure)

सनी ने बताया था, “मैं करीब सात-आठ किलो सोना पहनता हूं और बंटी चार-पांच किलो सोना पहनते हैं." 

(Credit: instagram/realsunnynanasahebwaghchoure)

अगर उनके सोने की कीमत की बात की जाए तो सनी 4.35 करोड़ के गहने पहने हुए हैं. 

(Credit: instagram/realsunnynanasahebwaghchoure)

बंटी के सोने के 5 किलो जूलरी की बात की जाए तो वह लगभग 2.71 करोड़ की जूलरी पहनते हैं.

(Credit: instagram/realsunnynanasahebwaghchoure)

सनी ने बताया था, “मेरे गहनों में सोने की मोटी जंजीर जैसी चेन, बड़ी अंगूठियां, डायमंड अंगूठी, कंगन शामिल हैं.

(Credit: instagram/realsunnynanasahebwaghchoure)

सनी ने आगे बताया था, “मेरे मोबाइल और अन्य गैजेट्स पर भी सोने की परत चढ़ी हुई है." 

(Credit: instagram/realsunnynanasahebwaghchoure)

सनी और बंटी जो चश्मा पहनते हैं, उन पर भी सोने की कारीगरी रहती है. घड़ियों की चेन भी सोने की है. 

(Credit: instagram/realsunnynanasahebwaghchoure)

इसके अलावा सनी और बंटी के पास करोड़ों रूपये की कारें भी हैं.

(Credit: instagram/realsunnynanasahebwaghchoure)