टी सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार की बेटी खुशहाली कुमार काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं.
सोशल मीडिया पर अक्सर खुशहाली अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर खुशहाली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में खुशहाली को उनके शूटिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया.
व्हाइट स्ट्रीप्ड फ्रंट स्लिट प्लाजो और व्हाइट स्नीकर्स में आईं नजर.
खुशहाली ने ऊपर डेनिम की जैकेट पहनी है. जैकेट की बात करें तो इसका सिर्फ आगे का ही हिस्सा है. पीछे से ये जैकेट पूरी तरह से बैकलेस हैं.
इस जैकेट को पीछे बेल्ट से बांधा हुआ है. इसके साथ खुशहाली मे डार्क ब्लू कलर का क्रिस क्रॉस बिकिनी टॉप पहना हुआ है.
इस फोटो में खुशहाली ने पिंक बॉडीकॉन और ब्लू डेनिम जैकट पहनी है. साथ ही पिंक कलर की हाई हील्स भी.
इस फोटो में खुशहाली ने डीप-नेक रोज़ गोल्ड आउटफिट पहना है जिसका लोअर पार्ट ट्रांसपेरेंट है.
इस फोटो में खुशहाली ने ऑरेंज ब्लेजर, व्हाइट डेनिम शॉर्ट्स और व्हाइट कलर का ब्रालेट टॉप पहना हुआ है.