IAS अतहर आमिर खान की हाल ही में दूसरी शादी हुई है. अतहर श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर IAS हैं.
अतहर की पत्नी का नाम महरीन काजी है जो पेशे से डॉक्टर हैं.
सोशल मीडिया पर अतहर और महरीन काजी की शादी की तस्वीरें काफी वायरल हुई थी.
IAS अतहर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नई फोटो शेयर की है.
इस फोटो में अतहर ब्लैक कुर्ता पजामा के साथ ब्लैक और व्हाइट कढ़ाई वाले दुपट्टे में काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग ब्लैक जूती पहनी है.
वहीं महरीन इस फोटो में महरून लहंगे में दिख रही हैं.
फोटो में महरीन बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं उन्होंने हाथ में पर्स भी पकड़ा हुआ है .
फोटो में अतहर ने महरीन का हाथ पकड़ा है और उनकी निगाहें झुकी हुई हैं.
फैंस IAS अतहर और महरीन काजी की इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट भी.
अतहर और महरीन दोनों ने ही करवा चौथ के दिन सोशल मीडिया पर अपनी ये फोटोज पोस्ट की.