सपना करोड़ों फैंस की धड़कन, बर्थडे पर देखें ये 30 फोटोज

By: Pooja Saha Pic Credit: itsapnachoudhary instagram 25th September 2021

सपना चौधरी फेमस हरियाणवी डांसर हैं. आज 25 सितंबर को उनका जन्मदिन है.

सपना की अदाएं काबिले तारीफ हैं.

सपना चौधरी इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहती हैं.

सपना इंस्टा पर आए दिन फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

सपना ने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई है.

सपना की एक्टिंग और डांसिंग स्किल्स कमाल की हैं.

बता दें कि सपना चौधरी ने गुपचुप शादी की थी. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी शादी की तारीख 24 जनवरी 2020 बताई थी.

सपना के पति का नाम वीर साहू है.

सपना का एक बेटा भी है.

सपना न केवल इंडियन बल्कि वेस्टर्न ड्रेसेस में भी कमाल लगती हैं.

सपना के वेस्टर्न लुक के भी फैंस दीवाने हैं! इस ब्लैक गाउन में सपना बहुत गॉर्जियस लग रही हैं.

गाउन हो या शॉर्ट्स...सपना हर आउटफिट में स्टनिंग लगती हैं.

सपना रफल साड़ी में बहुत ग्लैमरस नजर आई थीं.

ब्राइडल लुक में तो सपना का लुक देखते ही बनता है.

सपना बिग बॉस 11 का हिस्सा रह चुकी हैं. इसके बाद से ही सपना की पहचान से रफ्तार पकड़ी.

अपने गांव और खेत से सपना को बहुत प्यार है. 

सपना का फैशन सेंस बहुत अच्छा है.

सपना को खुद को प्रेसेंट करना बहुत अच्छे से आता है.

यह खादी साड़ी लुक भी सपना पर बहुत जंच रहा था.

सपना के फेशियल एक्सप्रेशंस वाकई कमाल के हैं.

सपना की दिलकश अदाएं फैंस का दिल लूट लेती है!

सपना को फनी रील्स बनाना बहुत पसंद है. सपना बहुत ही मजाकिया तरीके से बोलती हैं.

सपना बहुत ही कम्फर्टेबल तरीके से साड़ी कैरी करती हैं.

इस फोटो को शेयर करते हुए सपना ने कैप्शन लिखा- मुझे ब्लू बिंदी के साथ पिंक बहुत अच्छा लग रहा है.

फूल स्लीव टॉप और स्कर्ट भी सपना पर काफी जंच रहा है.

टॉप-पैंट लुक भी सपना पर सूट कर रहा है.

स्लीवलेस वन पीस में सपना काफी गॉर्जियस लग रही हैं.

सपना की खूबसूरती हर आउटफिट में निखर कर आती है.

फैशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...