हार्दिक पंड्या के गले और नताशा के हाथ के टैटू पर ठहर गई सबकी नजर

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर हार्दिक पंड्या लग्जरी से भरपूर लाइफस्टाइल जीते हैं.

हार्दिक पंड्या को टैटू का काफी शौक है . उन्होंने अपने शरीर पर अलग-अलग तरह के टैटू बनवाए हुए हैं. 

हार्दिक पंड्या की गर्दन की एक साइड कुत्ते के पैरों के निशान वाला टैटू बना हुआ है. हार्दिक का ये टैटू  उनके दोनों कुत्तों एस्टन और बेंट्ले को समर्पित है.

हार्दिक की गर्दन की दूसरी तरफ कान के नीचे शांति को दर्शाता हुआ टैटू बना  हुआ है. 

वहीं, नताशा की बात करें तो उन्होंने अपने एक हाथ में हार्दिक के नाम का टैटू बनाया हुआ है. उन्होंने अपने हाथ पर हार्दिक के नाम का H बनाया हुआ है.

बता दें कि हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक ने हाल ही में शादी की है. 

हार्दिक और नताशा ने ईसाई और हिंदू दोनों ही रीति-रिवाजों से शादी की.

ईसाई तौर तरीकों से शादी करने के बाद अंत में हार्दिक ने नताशा के साथ सात फेरे लिए और उनकी मांग में सिंदूर भरा.

सोशल मीडिया पर हार्दिक और नताशा की शादी की कई फोटोज वायरल हो रही हैं.

शादी में हार्दिक और नताशा ने फेमस फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के डिजाइन किए हुए कपड़े पहने थे.