कौन है हरियाणवी डांसर प्रांजल दहिया? क्यूट सी अदाओं के दीवाने हो जाते हैं लोग
(Image credit: Instagram/pranjal dahiya)हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री काफी बड़ी है और उसमें एक से बढ़कर एक आर्टिस्ट हैं.
हरियाणवी गानों का क्रेज तेजी से बढ़ा है और यूथ में उनका क्रेज बढ़ गया है.
हरियाणवी गाने रातों-रात वायरल होते हैं और लोगों की जुबान पर चढ़ जाते हैं.
हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक डांसर हैं. ऐसी ही एक फेमस डांसर का नाम है 'प्रांजल दहिया'
प्रांजल दहिया हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री का फेमस चेहरा बन चुकी हैं. उनके गाने सुपरहिट होते हैं.
'52 गज का दामन हो' या 'जिप्सी', इन दोनों गानों पर प्रांजल दहिया ने ही परफॉर्म किया है.
प्रांजल दहिया ने बहुत कम समय में सक्सेस हासिल की है. वह हरियाणवी मॉडल भी हैं.
प्रांजल दहिया की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है. उनके इंस्टाग्राम पर 2.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
प्रांजल दहिया के रील्स में उनकी क्यूट सी अदाओं के फैंस दीवाने हो जाते हैं. वह लाइव परफॉर्मेंस भी देती हैं.
प्रांजल दहिया बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल हैं. उनके ड्रेसिंग सेंस की हर कोई तारीफ भी करता है.
प्रांजल दहिया इंडियन, वेस्टर्न के साथ हर तरीके की ड्रेस पहनना पसंद करती हैं और उनमें काफी खूबसूरत लगती हैं.
प्रांजल दहिया टिक-टॉक वीडियो से फेमस हुई थीं. उनके शॉर्ट वीडियोज काफी वायरल होते हैं.
बेहद कम उम्र और कम समय में सक्सेस पाने वाली हरियाणवी आर्टिस्ट में प्रांजल का भी नाम आता है.